जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी को ले जाप कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जाप सुप्रीमो सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी के तहत जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के पट्टी भलुआ सूरज मोड़ के समीप जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी संजय रानीपुरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। जाप कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग करते हुए उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। उन्होंन उनको तुरंत गद्दी से हट जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बिना कारण बताए पप्पू यादव को गिरफ्तार करना यह असंवैधानिक रवैया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस तानाशाही रवैया के लिए जाप कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी को छुपाने के लिए पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी जाप कार्यकर्ता इसके लिए चुप नहीं बैठेंगे ।इस कोरोना संक्रमण के दौर में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कोरोना से पूरे बिहार में गरीब- असहाय व्यक्तियों को मदद कर रहे थे।और इस समय उनको गिरफ्तार कर के मुख्यमंत्री ने निंदनीय का कार्य किया है। जाप नेता संजय रानीपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर हत्या का केस चलना चाहिए।उनको अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। पप्पू यादव गरीबों मजदूरों का सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वह किसी सरकारी फंड से नहीं ,बल्कि अपने खुद का पैसा से ऑक्सीजन और बहुत सारे एंबुलेंस व्यवस्था की थी। लेकिन मुख्यमंत्री अपनी कमी छुपाने के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है। इसके लिए सभी जाप कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस अवसर पर जाप कार्यकर्ता विश्वकर्मा यादव, रवीन्दु कुमार यादव, गुड्डू कुमार, विकास कुमार, आदित्य कुमार, अनूप कुमार, रमेश कुमार, नवजोत कुमार डब्लू खान, शकील अहमद, जयप्रकाश कुमार,अमित कुमार, सचिन कुमार, प्रिंस आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अब स्कूल एवं कॉलेजों में बनाया जायेगा कोविड टीकाकरण केंद्र
मोबाइल की लत ने साल भर की बच्ची से छीना पिता का साया, शादी के साल भर में ही पत्नी हो गई विधवा
डॉन बनना चाहता था युवक, परिवार वालों ने नहीं दिया साथ तो उठाया खौफनाक कदम
हत्या की नियत से अपहरण मामले में वर्षों से फरार चल रहे पूर्व सांसद पप्पु यादव की हुई गिरफ्तारी