हवा के साथ झमाझम वारिस- सड़को पर जलजमाव
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान (बिहार )
सीवान जिले के बसन्तपुर में बुधवार को हुई आंधी और बारिस के
कारण जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है । झमाझम
हुई वारिश से संपर्क सड़को पर जल जमाव हो गया
है । बसंतपुर स्टेट हाई वे 73 पर गांधी आश्रम से
लेकर सब्जी मंडी तक जल जमाव होने से परेशानी
और बढ़ गयी है । वही फल तथा सब्जीवाले सड़े हुए
सब्जी और फल सड़को पर फेंक देते है, जिससे
गंदगी भी फैल गयी है । वही किसानों को खेत
में नमी होने से मक्का की खेत तैयार करने में
सहूलियत होगी । तथा चवर में रोपनी के लिय
धान की बिचरा कृषक गिराने का काम किया
जाएगा । मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी
वारिस होने से कृषक खुश है । तेज आंधी से
आम तथा लीची के लिय नुकशानदेह साबित
हो रहा है ।
यह भी पढ़े
विधवा महिला से दुष्कर्म करते ASI को लोगों ने पकड़ा, वीडियो किया वायरल
महामारी में मजबूत कड़ी की भूमिका में है नर्सें.
भारत में सामने आ सकते हैं कोरोना के नए वेरिएंट- यूएन.
इजरायल-फलीस्तीन संघर्ष में मौत का आंकड़ा 35 पहुंचा, भारतीय महिला की भी मौत.
यज्ञ में आई छात्रा को ढोंगी बाबा ने कथा वाचिका बनाने के बहाने लेकर हुआ फरार