कोरोना गाइडलाइन पर अमल करते हुए ईद की नमाज अदा करें- काजी ए शहर

 

कोरोना गाइडलाइन पर अमल करते हुए ईद की नमाज अदा करें- काजी ए शहर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  छपरा (बिहार )

बिहार में कोरोना का कहर जारी है इसमे दिन बदिन बढती जा रही है। मौत की तादाद भी बढ़ती जा रहीं है इस को रोकने के लिए बिहार में लॉक डाउन को लागू किया गया है। इस दौरान 13 या 14 मई को ईद ऊल फितर की नमाज अदा की जाएगी इस लिए छपरा समेत जिले के तमाम मुस्लमान से गुजारिश है कि कोरोना गाइड लाइन मुताबिक ही ईद की नमाज अदा करें। जितने लोगों को हुकूमत की तरफ से मस्जिद या ईदगाह में नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है उतने ही लोग मस्जिद और ईदगाह में नमाज अदा करें बाकी लोग अपने अपने घरों में ही ईद ऊल फितर के दिन चाशत की नमाज अदा करें। चाशत की नमाज कम से कम दो रेकाअत और ज्यादा से ज्यादा बारह रेकात है। ये अपील दारुल कजा के एदार ए शरीया छपरा सबंध एदारा ए शरीया पटना के काजी ए शरीरत मुफ्ती मोहम्मद वली उल्लाह कादरी मंगल को जारी प्रेस विज्ञपति करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि ईद के दिन अल्लाह ताला रोजेदार की दुआ खुसीयत से कुबूल करता है इसलिए उन्होने मुसलमानो से अपील की है कि कोरोना वायरस से निजात के लिए दुआ करें करें ताकि हमारे मुल्क ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से कुरूना वायरस से निजात मिल सके और जो माली नुकसान हुआ है अल्लाह तआला उसका खुब खुब बदला दे।मुफ्ती मोहम्मद वली उल्लाह कादरी ने अपने बयान में कहा कि रमजान उल मुबारक का महीना खत्म होने वाला है इसलिए जिला के तमाम मुसलमानों से गुजारिश है कि 12 मई 2021 की शाम में ईद उल फितर का चांद देखने की कोशिश करें और चांद नजर आने के बाद दूसरे लोगों को भी दिखाएं और इसकी इत्तला एदारा को दे ताकि वक्त जरूरत शहादत लेकर ईद उल फितर का ऐलान किया जा सके। चांद नज़र आने पर इन नम्बरों पर खबर दें.
9852234311
9431455799 9693499606

यह भी पढ़े 

विधवा महिला से दुष्कर्म करते ASI को लोगों ने पकड़ा, वीडियो किया वायरल

महामारी में मजबूत कड़ी की भूमिका में है नर्सें.

भारत में सामने आ सकते हैं कोरोना के नए वेरिएंट- यूएन.

इजरायल-फलीस्तीन संघर्ष में मौत का आंकड़ा 35 पहुंचा, भारतीय महिला की भी मौत.

यज्ञ में आई छात्रा को ढोंगी बाबा ने कथा वाचिका बनाने के बहाने लेकर हुआ फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!