लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस प्रशासन हुआ और सख्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही जिले के बड़हरिया प्रशासन और पुलिस का रवैया और सख्त होता जा रहा है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर फर्राटा भर रहे लोगों पर बुधवार को बड़हरिया पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जगह-जगह तैनात कर्मियों ने लोगों बाहर निकलने का कारण पूछने के बाद अनावश्यक निकले लोगों के वाहनों का चालान करते हुए उन्हें बैरंग वापस लौटा दिया। पुलिस अधिकारियों ने दोबारा बाहर निकलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की चेतावनी भी लोगों को दी।
लॉकडाउन अवधि में अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगों से परेशान पुलिस प्रशासन अब कार्रवाई के मूड में आ गया है। बुधवार को सीओ गौरव प्रकाश और थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर पुलिस बल के साथ बड़हरिया बाजार में हाजिर हो गये। वहीं बड़हरिया बाजार के जामो चौक,थाना चौक, बड़हरिया पुरानी बाजार आदि में पुलिस अधिकारियों की टीम वाहन चेकिंग में जुट गयी। वहीं सीओ और थाना प्रभारी की टीम बड़हरिया मुख्य बाजार में हो रहे सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर सक्रिय हो गयी। उन्होंने दुकानों के सामने लगी भीड़ को वहां से हटाते हुए सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखने कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों के साथ सख्ती से पेश आया। वाहन जांच के क्रम में दर्जनों वाहनों को जब्त किया,जिसे चालान काटने के बाद छोड़ा गया। पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि 11 बजे के पहले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि लॉकडाउन का यह अर्थ नहीं है कि सात से 11 बजे तक आप बेखौफ और बेमतलब बाजार में घुमकर लॉकडाउन का उल्लंघन करें और मनमानी करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के गाइडलाइंस का पालन कराने के प्रति पुलिस प्रशासन और कड़ा रुख अपनायेगा। पुलिस की कार्रवाई से बुधवार को बड़हरिया सहित ईर्दगिर्द के बाजारों और सड़कों पर कर्फ्यू जैसा मंजर देखा गया।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
उसका सच है..सच है..औऱ यही सच है।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर अकेले पड़े नीतीश कुमार,क्यों?
भारत ने इतनी भयावह आपदा नहीं देखी, विश्व भर में बसे भारतीय करें मदद: रंगस्वामी