वैक्सीन की अनुपलब्धता से सैकड़ों लोग वापस गए,नहीं लग सका टीका

वैक्सीन की अनुपलब्धता से सैकड़ों लोग वापस गए,नहीं लग सका टीका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड में कोरोना का संक्रमण में कमी देखने को मिल रहा है। प्रखंड में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर लगभग 125 रह गई है। फिर भी वैक्सीन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किये जाने से प्रखंड के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचरुखी में कोरोना वैक्सीन बुधवार की सुबह से ही खत्म हो गया था। इस वजह से बुधवार को पचरुखी प्रखंड क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण नहीं हो सका। प्रखण्ड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र के चक्कर काटते रहे। एक ओर सरकार ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने पर जोर दे रही है। वहीं, दूसरी ओर पर्याप्त वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को अगले दिन आने की बात कहकर बैरंग वापस भेज दिया गया। कोविड टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर आने के बाद पता चला कि वैक्सीन ही खत्म है। जिस कारण सैकड़ों लोग मायूस होकर लौटने को मजबूर रहे। केंद्र प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने की सूचना संबंधित अधिकारी को भेज दी गई है।बुधवार की शाम तक वैक्सिन की उपलब्धता हो जाने की उम्मीद है,गुरुवार को नियत समय से टीकाकरण केंद्रों पर टिका लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा।उन्होंने बताया कि बुधवार को 47 लोगो की जांच एंटीजेन किट से की गई जिसमें 2 लोग पॉजिटिव आये जिन्हें मेडिकल किट देकर होम आइशोलेशन में रहने को कहा गया है।जबकि 17 अन्य संदिग्धों का सैम्पल लेकर आरटीपीसीआर जांच हेतु पटना भेज दिया गया है।उन्होंने सभी प्रखण्ड वासियों से आग्रह किया कि आप अनावश्यक घरों से बाहर नही निकलें यदि बहुत ज्यादा जरूरत है तो मुंह पर मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना कार्य यथाशीघ्र निपटा कर अपने घरों को वापस आयें।उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का टिका लेने में कोई कोताही नही करे, इसका कोई नुकसान नही है आपका नम्बर जैसे ही आये आप अवश्य कोरोना टिका लगवाएं।

यह भी पढ़े

जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम

देश में ऑक्सीजन के लिए IAF ने 21 दिनों में 1400 घंटे उड़ान भरी.

सिधवलिया की खबरें :  चौकीदार के साथ दुकानदार द्वारा गाली गलौज कर मारने की  गयी कोशिश

Leave a Reply

error: Content is protected !!