मस्जिदों में 5-5 लोग ही करेंगे ईद की नमाज अदा- सीओ पचरूखी
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
आगामी 14 मई को मुस्लिम समुदाय के महापर्व ईद के त्यौहार को देखते हुए पचरुखी सीओ रामानंद सागर और बीडीओ रविरंजन व थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंड्ल ने बुधबार को क्षेत्र के महमदपुर शाहतकिया,हरदिया,जसौली व अन्य गांवों में दौरा किया। इस दौरान बीडीओ श्री रवि रंजन ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को देखते क्षेत्र की सभी मस्जिदों में मुस्लिम धर्मगुरु के अलावे सिर्फ 5-5 लोग ही ईद की नमाज अदा करेंगे। वही थानां प्रभारी रितेश कुमार मंडल ने कहा कि सुरक्षित शारीरिक दूरी के अलावा सभी लोग कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा करें। वही सीओ रामानंद सागर ने कहा कि पाक महीने रमजान में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी घर में ही इबादत करें। मस्जिद नहीं जाए भीड़ भाड़ नहीं करें और ईद पर भी घर में नमाज अदा करें। और अपने परिवार के साथ ही ईद की खुशियां मनाएं। साथ ही अल्लाह से इस बीमारी से छुटकारा दिलाने की दुआ करें। मौके पर अन्य पुलिस बल भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
देश में ऑक्सीजन के लिए IAF ने 21 दिनों में 1400 घंटे उड़ान भरी.
सिधवलिया की खबरें : चौकीदार के साथ दुकानदार द्वारा गाली गलौज कर मारने की गयी कोशिश