वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर भाजपा का राज्यस्तरीय वर्चुअल बैठक में सदर अस्पताल छपरा को और सुविधा संपन्न बनाने की मांग उठी
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं उत्खनन मंत्री बिहार सरकार श्री जनक राम ने किया। आज की इस वर्चुअल बैठक में भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा सहित सभी सांसद एवं विधायक और जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत में जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि छपरा जितनी सुविधाएं अभी उपलब्ध है, उसके अनुरूप छपरा के डॉक्टर एवं सिविल सर्जन द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है एवं जिला अध्यक्ष द्वारा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सदर अस्पताल की भी मॉनिटरिंग की जा रही है। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सारण के चिकित्सकों की सहाराना करते हुए कहा कि यहाँ के डॉक्टर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं इसके लिए उन्हें बधाई भी दिया तथा और डॉक्टरों से इसमें सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष से छपरा में 200 बेड बढ़ाने तथा छपरा में आरटीपीसी सेंटर खोलने का तथा छपरा में स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट जल्द से जल्द शुरू हो इसकी व्यवस्था करने एवं छपरा में और ज्यादा वेंटीलेटर की भी व्यवस्था करने की मांग की। छपरा सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि सारण के डॉक्टर बेहतर काम कर रहे हैं मरीजों को सुविधा मिले इस पर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सारण की जनता के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया के विधायक जनक सिंह ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कम से कम 10 ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता है। जिसकी अविलम्ब व्यवस्था कराई जाए ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। छपरा के विधायक सीएन गुप्ता ने कहा कि वह खुद सदर अस्पताल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अमनौर मकेर मे बेहतर सुविधा है। गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने भी गरखा में बेहतर स्वास्थ सुविधाओं की मांग की। जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी प्रदेश अध्यक्ष से शहर में बेवजह लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा व्यवसायियों की परेशानी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा बहुत से व्यावसायियों का घर और दुकान का रास्ता एक हीं है। उस पर ध्यान देना अतिआवश्यक है। जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने भी कोरोना से हुए मृत लोगों के शरीर को बेहतर ढंग से लेमिनेशन करने की मांग की। आज की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ,महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया के विधायक भाजपा के मुख्य सचेतक जनक सिंह, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह ,लालबाबू कुशवाहा राजेश ओझा , महामंत्री शांतनु कुमार ,अनिल सिंह, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, आईटी सेल प्रभारी नितिन राज वर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं जिले के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
देश में ऑक्सीजन के लिए IAF ने 21 दिनों में 1400 घंटे उड़ान भरी.
सिधवलिया की खबरें : चौकीदार के साथ दुकानदार द्वारा गाली गलौज कर मारने की गयी कोशिश