जान जोखिम मे डाल कर किया भोजन समर्पित”
तीसरे दिन भी सैकड़ों जरुरतमंदों में वी केयर ने भोजन का पैकेट बांटा
तीसरे दिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र बड़का गांव में बांटा गया भोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जरुरतमंद और कोरोना योद्धाओं को भोजन समर्पण करने के संदर्भ में वी केयर फाउंडेशन द्वारा आज तीसरे दिन सिवान के कोरोना मरीजों के लिए विशेष रूप से बनाई गई डाइट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं सैकड़ों मरीजों एवं उनके परिजनों को सिवान चिकित्सा अधिकारी का वर्तमान प्रभार संभाल रहे एम रंजन के संज्ञान में भोजन का पैकेट समर्पित किया गया, डॉ अरविंद आनंद ने इंसानियत का परिचय देते हुए खुद अपनी उपस्थिति में वहां के कर्मचारियों द्वारा भोजन पैकेट उन्हें दिलवाया जो अपने आप में एक मिसाल है।
एक सवाल के उत्तर में उनहोने बताया कि जो कुछ भी परेशानी हमरो के सामने आई है उसको हम सब अपने ऊपर भी अपने वाले दुख दर्द जैसे भावनाओं की आधार पर हम आगे आने का प्रयास कर रहे हैं उनका कहना था की जब वही कोरोना रोगी हमारे घर परिवार में हो जाता है तो हमें भी उनके इर्द-गिर्द रहने पर मजबूर होना पड़ता है इसी को ध्यान में रखकर यह काम मै आत्म सुरक्षा के साथ कर रहा हूं इसके साथ साथ अपनी सेवा प्रदान कर रहे पुलिसकर्मियों रिक्शा चालकों एवं बेंगलुरु और महाराष्ट्र से आए प्रवासियों को भी भोजन पैकेट और मास्क दिया गया। अस्पताल के कर्मचारियों को है भोजन प्रदान किया गया खास करके सिवान तरवारा मोर से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बड़कागांव मैदान में मध्य प्रदेश से आए प्रवासियों जो खाना बदोश के तौर पर मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं, इस लॉकडाउन के वजह से भुखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके बीच लगभग डेढ़ सौ लोगों को खाना पैकेट समर्पित किया गया मौके पर आशुतोष कुमार सिंह, बी पी सिंह धर्मेंद्र कुमार मोहन कुमार आदि ने अपना सेवा प्रदान किया।
यह भी पढ़े
जामो बाजार में करेंट लगने से किशोर की मौत,मचा कोहराम
देश में ऑक्सीजन के लिए IAF ने 21 दिनों में 1400 घंटे उड़ान भरी.
सिधवलिया की खबरें : चौकीदार के साथ दुकानदार द्वारा गाली गलौज कर मारने की गयी कोशिश