गोपालगंज में 15 आर्केस्ट्रा संचालक सहित 150 किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क :
गोपालगंज : लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शहर की सड़कों पर किन्नरों ने कुछ आर्केस्ट्रा संचालकों के इशारे पर बवाल काटा किया। शहर में उत्पात मचाने तथा वाहनों को तोड़फोड़ करने के मामले में नगर थाना के सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के बयान पर 15 आर्केस्ट्रा संचालक सहित 150 किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
शादी समारोह में लोगों ने नाच गाने का सट्टा कराया था। इसकी बीच कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया। लॉकडाउन लगने के बाद लोगों ने शादी समारोह में नाचे गाने के लिए किया गया सट्टा रद कर दिया। जिससे नाच गाने का सट्टा लेने वाले आर्केस्ट्रा संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। वहीं किन्नरों के रोजी रोजगार पर भी संकट खड़ा हो गया है। इससे आक्रोशित किन्नरों ने सोमवार को शहर की सड़कों पर उतर कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। नगर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ आर्केस्ट्रा संचालकों ने किन्नरों को उकसाकर तोड़फोड़ कराया था। इस मामले में सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बरौली के पायल आर्केस्ट्रा संचालक रोहित सिंह, मीरगंज थाना क्षेत्र के कांधगोपी गांव निवासी हैप्पी आर्केस्ट्रा संचालक हैप्पी आलम, श्रीपुर ओपी के सवनही पट्टी गांव के आर्केस्ट्रा संचालक शरीफ देवान, मीरगंज थाना क्षेत्र के जीनबाबा स्थित पूजा आर्केस्ट्रा संचालक चंदन साह, मीरगंज नगर के अंजली आर्केस्ट्रा संचालक सलीम मियां, भोरे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित आर्केस्ट्रा संचालक कृष्णा नंद, फुलवरिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित आर्केस्ट्रा संचालक गुलाब नट सहित 15 आर्केस्ट्रा संचालक को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना
इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना