बसन्तपुर नगर पंचायत में मास्क का वितरण जारी
अबतक 5500 मास्क किया गया वितरण
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार )
बसन्तपुर नगर पंचायत के 11नम्बर वार्ड में गुरुवार को
9 वे दिन मास्क बितरण किया गया । नव गठित
बसन्तपुर नगर पंचायत के नगर कार्यपालक
पदाधिकारी अरबिंद कुमार सिंह तथा महराजगंज
के नगर पंचायत के प्रधान सहायक प्रत्यूष कुमार
गौतम ने बताया कि 3 फेज में 17 वार्डो में 3 मई से जन
प्रतिनिधियों के साथ अबतक कूल 5500 मास्क का
बितरण किया गया । तथा बितरण का कार्य एभी
जारी है । इसमे दलितों, अल्पसंख्यकों,
गरीबो, रिक्सा वालो ,ठेलावाले, सब्जी विक्रेता, फल
बिक्रेता , मोची आदि लोगो मे भी बितरण
किया जारहा है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डो में वार्ड
सदस्यो की उपस्थिति में मास्क का बितरण किया
जारहा है । लॉक डाउन के बाद जन प्रतिनिधियों
के साथ बैठक कर नगर पंचायत में विकास
कार्यो के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि
उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके ।
मौके पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,
वार्ड सदस्य शम्भू प्रसाद, अजित कुमार, कमलेश
राम, मनोज पसवन ,पूर्ब मूखिया अनिल प्रसाद, पुष्पेंदर पांडेय,मुना प्रसाद आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में 15 आर्केस्ट्रा संचालक सहित 150 किन्नरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
तरवारा बाजार में लॉकडाउन का उलंघन करने पर चार दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज
इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना
इस शहर में सड़क पर थूकने वालों से वसूला गया 2.80 लाख जुर्माना