डीआरडीए निदेशक अमनौर पहुँच कोविंड19 से सम्बंधित एक साथ कई योजनाओ का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
लॉक डाउन के दौरान दवाई की उपलब्धता सामुदायिक भोजन तथा बाजारों की स्थिति का जायजा लेने के लिए डीआरडीए निदेशक जनार्धन प्रसाद अग्रवाल तथा मढौरा एसडीओ बिनोद कुमार तिवारी डीएसपी इंद्रजीत बैठा अमनौर पहुँचे।गुरुवार को अधिकारियों ने बाजार के दवा दुकान ,बाजार,चल रहे सामुदायिक किचेन ,टीकाकरण का निरीक्षण किया।जहाँ इन्होंने बाजार के कई दवा दुकानों का
निरीक्षण कर,कोविंड 19 से सम्बंधित दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी लिया,उनके स्टॉक रजिस्टर को भी खंगाला,कहा किसी प्रकार के कलाबाजरी की भनक मिलती है तो किसी को भी बख्सा नही जाएगा,, अधिकारियों का काफिला देख खोले हुए दुकान को दुकानदार आनन फानन में बंद कर भागे।इसके बाद अमनौर बाजार का निरीक्षण किया। बाजार में भ्रमण कर लॉक डाउन का असर लोगो मे कितना है ये देखा,कई लोगो को बेवजह छुमते हुए भी देखा गया।बाजार से होकर सीधे ब्लॉक रॉड के प्राथमिक बिद्यालय में चल रहे सामुदायिक किचेन को देखा, कहा गुणवत्तापूर्ण भोजन गरीब असहायों को मिलनी चाहिए।भोजन की गुणवत्ता की परख लिया।
बी आर सी केन्द्र में चल रहे 18 वर्ष से ऊपर टीकाकरण अभियान का भी जानकारी हाशील किया, जहां स्वस्थ्य कर्मियों ने बताया कि 200 पंजीकरण हुएं थे । जिसमें 180 टीकाकरण हो चुके है कार्य जारी था।इस मौक पर बी डी ओ विभु विवेक ,सी ओ सुशील कुमार , थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी सहित पुलिस बल मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
बल्ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्या, बेटे की हालत नाजुक
शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की मुलाकात
बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी
कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा
नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने किया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”
बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग