Breaking

वी केयर फाउंडेशन ने सैकडाें  प्रवासी मेहनतकसों को खिलाया खाना 

वी केयर फाउंडेशन ने सैकडाें  प्रवासी मेहनतकसों को खिलाया खाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):*

वी केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित भोजन समर्पण अभियान के तहत आज चौथे दिन सिवान  जिले के पचरुखी प्रखंड के बड़का गाँव हाई स्कूल के मैदान  में  रह रहे प्रवासी मेहनतकसों को भोजन कराया।

गौरतलब हो कि बड़का गांव उच्‍च विद्यालय के खेल मैदान में मध्‍य प्रदेश से आये सैकड़ों शर्मा परिवार के लोग लोहे के औजार बनाकर अपना जीविकोपार्जन करता था। लेकिन लॉक डाउन होने के कारण उनका कारोबार बंद हो गया । जिससे उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गयी है। इसकी सूचना मिलते ही वी केयर फाउंडेशन के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अध्‍यक्ष डा0 अरविंद आनंद ने गुरूवार को सैकड़ों प्रवासी मेहनतकसों को विद्यालय भवन में बिठाकर चावल, दाल, सब्‍जी, पापड़ अपने हाथों से परोसकर  खिलाया साथ ही उनके साथ बैठकर  खाना खाते हुए इंसानियत व समानता का अदभुत

परिचय दिया। उन्होंने कहा की विपति मे मिल कर इस कठिन दौर से निकलना होगा। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विकाश गोस्वामी ने दिल्ली से कहा की आपसी सामंजस्य से इस विकट परिस्थिति से उबरना होगा। इस कार्यक्रम मे स्वर्गीय राजदेव रंजन की पत्नी द्वारा सेवा प्रदान किया गया।मौके पर आशुतोष कुमार सिंह , पवन गुप्ता, वी पी सिंह, नवनीत बारी, मोहन कुमार, मुकेश मिश्रा दीपक कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना सेवा प्रदान किया।

 

यह भी पढ़े

बल्‍ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्‍या, बेटे की हालत नाजुक

शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की  मुलाकात

बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्‍यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी

कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा

नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने क‍िया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”

बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!