भारत और इजरायल में क्या अन्तर हैं!
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी खतरे में है. वहां के राष्ट्रपति ने विपक्षी बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का न्यौता दिया है..!!
इस बीच इजरायल व इ स्लामि क आतंकी दल हमास के बीच युद्ध छिड़ गया है. युद्धकाल में इजरायल का संपूर्ण विपक्ष व बेनी गेंट्ज खुलकर पीएम नेतन्याहू के समर्थन में आ गए हैं तथा कहा है कि गाजा पट्टी में हमास पर हमले और तेज किए जाएं. बेनी गैंट्ज ने नेतन्याहू से कहा है कि नई सरकार पर विचार बाद में करेंगे, अभी आप हमास को जितनी बुरी तरह कुचल सकते हो, कुचल डालो..!!
वहीं भारत का विपक्ष क्या करता है? जब भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, एयर स्ट्राइक करती है, मक्कार चीनियों पर चढ़ बैठती है तो विपक्ष के पीएम पद के उम्मीदवार राहुल गांधी सरकार व सेना का साथ देने के बजाय सेना के शौर्य व पराक्रम पर सवाल उठाते हैं, सबूत मांगते हैं..!!
इजरायल के मुख्य विपक्षी बेनी गैंट्ज नेतन्याहू से कहते हैं कि सरकार बनाना उनका मुद्दा नहीं है, वह हमास की तबाही चाहते हैं जबकि भारत के मुख्य विपक्षी राहुल व उनके सहयोगी कहते हैं कि पुलवामा पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत की ही चुनावी साजिश थी..!!
बस यही कारण है कि अकेले फिलिस्तीन व हमास ही नहीं बल्कि संपूर्ण इस्लामिक बिरादरी को जब चाहता है, पटक डालता है क्योंकि वहां संकट के समय सत्ता व विपक्षी एक हो जाते हैं जबकि भारत पर संकट आता है तो कांग्रेस, आप, सपा, RJD, TMC व लेफ्ट समेत सभी विपक्षी भारत की सरकार के खिलाफ हो जाते हैं, परोक्ष या अपरोक्ष रूप से भारत के दुश्मन पाकिस्तान व चीन के साथ खड़े हो जाते हैं..!!
यहां तक भारतीय जनता का भी एक बड़ा वर्ग सस्ता टमाटर और प्याज के लिए आंदोलन खड़ा कर सरकार गिरा देगा, यहां आप सेल्फ डिफेंस का बोल दें तो जवाब आता है भाई वोट क्यों दिया तुम्हें अरे भाई वोट देने के बाद क्या अपेक्षा करते हो?
ये भी पढ़े…
- नये भारत में मानवीय संवेदनाओं की अनदेखी.
- इजरायल के कुछ शहरों में भड़के दंगे, गाजा में 83 की मौत.
- वी केयर फाउंडेशन ने सैकडाें प्रवासी मेहनतकसों को खिलाया खाना
- बच्चों के लिए ख़तरनाक हो सकती है कोविड की तीसरी लहर,कैसे?
- तीसरी लहर से निपटने हेतु बच्चों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड और आई.सी.यू. बनाने की अभी से तैयारी करे सरकार- सुशील कुमार मोदी
- बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, शादी विवाह में अब बीस लोग होंगे शामिल, पढ़े क्या-क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद