पुलिस के गस्ती के बावजूद आठ बजे से बारह बजे के बीच खुल रही है सभी प्रकार की दुकानें
सड़को पर पहले की तरह देखी जा रही है भीड़
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दिया गया है,इसको लेकर पुलिस अधिकारी काफी सक्रिय दिखे, शुक्रवार को थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार दल बल के अमनौर चौक के पास माइक्रो फोन से ब्यवसाइयो ,सड़को पर चल रहे लोगो को आगाह करते दिखे।इनका कहना था कि लॉक डाउन से कोरोना का ग्राफ गिरा है।आप सभी लॉक डाउन का पालन कर खुद को सुरक्षित रखे इसमें प्रशासन को सहयोग करे,दवाई की दुकान व निर्माण कार्य को छोड़ कोई दूसरा दुकान नही खेले।बे वजह सड़क पर भर्मण करते देखे जाने पर करवाई करने की बात कही।इधर सरकार के निदेशानुसार दवाई की दुकान,निर्माण कार्य के दुकान,राशन की दुकान खोलना है,जबकि अमनौर में कपड़ा की दुकान ,होटल,श्रृंगार की दुकान,पान की दुकान,सब बेधड़क खुल रहे है।सड़को पर लोगो की काफी भीड़ दिखाई पर रही है,लग ही नही रहा कि लॉक डाउन लगा है।इसी वजह से अमनौर में प्रत्येक दिन आधा दर्ज कभी एक दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे है।
यह भी पढ़े
चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्वारंटीन में करा रहे इलाज
फेसबुक फ्रेंड ने युवती को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप
चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं
सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी मिल गया
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्या कहा
यूपी में शवों की अंत्येष्टि पर रोक नहीं, अधिकारी ने कहा, गंगा में शव फेंकने पर कड़ी नजर
लव यू जिंदगी गाने पर झूमने वाली लड़की की मौत से सदमे में हैं सोनू सूद