गोदाम पर ट्रक लगा 26 बोरा जीरा चुरा लिया, हुआ गिरफ्तार 

गोदाम पर ट्रक लगा 26 बोरा जीरा चुरा लिया, हुआ गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान शहर में चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे ट्रक लगा चोरी की घटना को अंजाम देने लगे हैं। घटना सराय ओपी क्षेत्र के मौली के बथान इलाके से जुड़ी है। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात चोरी करने की नीयत से कई चोर एक गोदाम में घुस गए। इतना ही नहीं उस गोदाम में रखा करीब 26 बोरा जीरा भी उठा लिया और साथ लाए ट्रक पर लोड कर दिया। इसी दौरान चोरी की इस घटना की जानकारी सब्जी मंडी निवासी व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता को हो गयी। उन्होंने देर किए बगैर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक गश्ती टीम बताए गए पत्ते पर पहुंची। इधर सामने से पुलिस को देख ट्रक लेकर चोर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए चांप गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास ट्रक को घेर लिया। जिससे घटना में शामिल एक चोर रंगेहाथ पकड़ में आ गया जबकि अन्य फरार होने में सफल हो गए।

 पकड़ा गया चोर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना खरनई निवासी अनिल प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार है। उसने पुलिस को घटना में शामिल अपने पांच अन्य साथियों का नाम भी बताया है। जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि तीस-तीस किलोग्राम का 26 बोरा जीरा का बाजार मूल्य डेढ़ से दो लाख रुपए है। चोर को पकड़ने वाली गश्ती टीम में जमादार गिरिशदेव सिंह व पुलिस के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़े

एक शख्स ने सेक्स’ के लिए मांगा ई पास, पढ़े फिर क्‍‍‍‍या हुआ

ढाबा पर ट्रक ड्राइवर को भोजन करना पड़ा महंगा 

चिराग पासवान भी कोरोना की चपेट में, होम क्‍वारंटीन में करा रहे इलाज

फेसबुक फ्रेंड ने युवती को अगवा कर जंगल में ले जाकर किया गैंगरेप 

चार बच्चों के बाप को ‘बुढ़ापे’ में लगा प्रेम रोग, सारी हदें पार कर दीं

सीवान में कोरोना का टीका लगाए बिना ही आ गया मैसेज, टीकाकरण का  प्रमाणपत्र भी मिल गया

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बिहार-यूपी के बेटों से की खास अपील, पढ़े क्‍या कहा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!