गोपालगंज शहर के चन्द्रगोखुल रोड में दस दुकनदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
लॉक डाउन का उलंघन्न करने के मामले में सील किए गए दुकानों को खोलकर कपड़ों की बिक्री करने के मामले में दस दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार के बयान पर दर्ज की गई है। मामले में शहर के चन्द्रगोखुल रोड के लाइफ स्टाइल, सोना किड्स, सहेली साड़ी, जनता वस्त्रालय, वीवा डिजाइनर, नकाब हाउस, कोहिनूर ड्रेसेज, वारिस गारमेन्ट्स, खुशी साड़ी व महादेवा मोबाइल के दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नगर थाने की पुलिस सभी दसों दुकानदारों के खिलाफ महामारी एक्ट की तहत कार्रवाई करने में जुट गई है। उल्लेखनीय है कि बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सूबे में संपूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया था। लॉक डाउन के बावजूद भी चन्द्रगोखुल रोड में दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर कपड़ों की खरीद-बिक्री कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल व एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार समेत अन्य कर्मियों ले 81 दुकानों को सील कर दिया था। दुकान सील होने के बाद भी दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर खरीद-बिक्री कर रहे थे। इसकी जानकरी मिलने के बाद नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
इजरायल-फलस्तीन संघर्ष में क्यों हजारों लोग मरते या घायल होते हैं?
गुठनी में बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
गोदाम पर ट्रक लगा 26 बोरा जीरा चुरा लिया, हुआ गिरफ्तार