अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर आजम को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
?बाबर पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी/सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सराय ओपी थानाक्षेत्र के बाईपास रोड में जरती माता मंदिर के समीप दो बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मार दिया गया।गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग जैसे ही वहाँ पहुँचे तो देखा कि अपराधी भाग चुके है और एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो कर बेसुध गिरा है।कुछ स्थानीय लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुँचाया गया,जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान सिवान मुफ्फसिल थाने के विदुरती हाता गांव के निवासी बाबर आजम के रूप में हुई।
बाबर स्वयं सिवान के आपराधिक दुनिया का सिकन्दर माना जाता है उस पर मुफ्फसिल थाने सहित कई अन्य थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज है।वह कई बार जेल जा चुका था और जमानत पर बाहर आ फिर वही कोई नया अपराध कर बैठता था।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक बाबर आजम शनिवार की दोपहर किसी कार्यवश चमड़ा मंडी मोड़ से बाईपास सड़क से होकर बाइक से कहीं जा रहा था,तभी जरती माता स्थान के ज़मीन एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर पीछा किया गया और बाबर मियां को दो गोली मार दी गई। पहली गोली मृतक के सिर में जबकि दूसरी गोली मृतक के पैर में लगी है।मृतक तीन भाइयों में मंझला था,मृतक के बड़े भाई डॉक्टर चिराग हैं जबकि छोटा भाई जाकिर छपरा सदर अस्पताल में कार्यरत है । मृतक की भाभी डॉक्टर जेबा भी शहर के नामचीन डॉक्टर से में से एक हैं। मृतक बाबर बचपन से ही जरायम की दुनिया मे शामिल हो गया था। बाबर के दो बेटे हैं जो अभी पढ़ते हैं । बाबर के माता-पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। बाबर कभी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का शूटर हुआ करता था वह किसी भी अपराध को इतने शातिर तरीके से अंजाम देता था,कि लोग देखते रह जाते थे और पुलिस हाथ मलती रह जाती थी।
बाबर मियां चाकूबाजी की दुनिया से निकलकर सिवान के शातिर अपराधियों में शामिल हो चुका था। घटना की सूचना जैसे ही सराय थाना को लगी थाना अध्यक्ष तनवीर आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे पर लोगों द्वारा मृतक को सदर अस्पताल ले जाया गया था तो वह भी सदर अस्पताल जा पहुंचे जहां टाउन थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी थी पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है मृतक के चचेरे भाई छोटे मियां ने बताया कि वह किसी कार्य बस चमड़ा मंडी मोड़ से बाईपास सड़क पकड़ कहीं जा रहा था तभी यह घटना हो गई
।थानाध्यक्ष सराय ने बताया कि मृतक पर लगभग दो दर्जन केस जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है,वह स्वयं अपराधी किस्म का व्यक्ति था। उसकी अदावत किन किन लोगों से थी।घर के लोगों से भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जाएगी और घटना में संलिप्त अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन
सीवान में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर मियां को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत
करें अंजीर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे, हमेशा रहेंगे सेहतमंद
मामा ने चिकेन बताया बेस्वाद तो भांजे ने कर दी निर्मम हत्या, पढ़े क्या है मामला
मुनक्का खाने का गुण जान रह जायेंगे दंग
दूल्हन लाने निकले दूल्हे ने लॉकडाउन तोड़ना पड़ गया महंगा, पढ़े क्या हुआ
शादी के दौरान बड़ा हादसाः छज्जा गिरने से तीन की मौत, 30 जख्मी