पचरुखी में फिर मिले 03 कोरोना संक्रमित
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को 50 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया।जबकि 38 लोगो का सैंपल लेकर पटना आरटीपीसीआर जांच हेतु भेज दिया गया।एंटीजन जांच में तीन व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।उक्त तीनों को मेडिकल किट देकर होम आइशोलेशन में रहने को कहा गया।जबकि टीकाकरण केंद्र पर शनिवार को भी 45 से ऊपर वर्ग के लोगों को देने वाली वैकशिन उपलब्ध नही होने से इस वर्ग के लोगो को वापस जाना पड़ा जबकि 18 से 44 वर्ग के बीच के अपॉइंटमेंट लेकर आये 92 लोगों को टिका लगाया गया।वीडियो रविरंजन ने बताया कि अभी भी उतनी ही सावधानी रखनी है जितनी आज से 10 दिन पहले रखे थे,सिर्फ सरकारी प्रयासों से कोरोना दूर नही होगा।कोरोना का बचाव मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करके ही किया जा सकता है। यदि कोई वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे कोरोना नही होगा। उसे अभी भी मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना ही होगा। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन मानने व अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही हाट बाजार या यात्रा करने की सलाह दी।
यह भी पढ़े
सीवान के पचरुखी के एक ही घर में मिले 50 सांप व सैकड़ों अंडे
सीवान शहर के केपीएस मॉल में हुई लाखों की चोरी
अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर आजम को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
सरयू नदी में स्नान करने के दौरान डुबने से युवक की मौत
Raghunathpur:शनिवार को हुई 64 लोगो की कोरोना जांच में 5 मिले संक्रमित.संख्या पहुची 676
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का कोरोना से निधन
सीवान में अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर मियां को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत
करें अंजीर का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे, हमेशा रहेंगे सेहतमंद