लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर डीजे जब्त कर दर्ज हुई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के बिठुना गांव में शुक्रवार की रात लाॅकडाउन का उल्लंघन कर शादी समारोह में डीजे व आर्केस्ट्रा बजाने पर प्रशासन ने कारवाई की है । डीजे व ऑर्केस्ट्रा बजाने की सूचना पर भगवानपुर सीओ युगेश दास व बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ शुक्रवार की रात बिठुना गांव पहुंचे । जहां अधिकारियों ने देखा कि बिठुना गांव के अच्छेलाल महतो की पुत्री की शादी के अवसर पर आर्केस्ट्रा एवं डीजे का आयोजन हुआ है । पुलिस टीम को देख कई लोग भाग गए । उसके बाद पुलिस टीम ने डीजे व म्यूजिक सिस्टम को जब्त कर बसंतपुर थाना लाया गया । जहां भगवानपुर के सीओ युगेश दास के बयान बिठुना के बारात मालिक अच्छेलाल महतो एवं आर्केस्ट्रा-डीजे संचालक जुनैदपुर निवासी हबिबुल मिया उर्फ मुन्ना को नामजद करते हुए कांड संख्या 183/ 21 दर्ज की गई है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई में जुटी है ।
बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिलेे के बसन्तपुर थानाक्षेत्र के मोलनापुर में अपने मामा के घर श्राद्धकर्म में आये जामो थानाक्षेत्र के चिठई निवासी राकेश यादव की बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने गुरुवार की देर रात कर ली । मामले में पीड़ित बाइक स्वामी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कांड संख्या 182/ 21 दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है ।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर आजम को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
सीवान शहर के केपीएस मॉल में हुई लाखों की चोरी
सीवान के पचरुखी के एक ही घर में मिले 50 सांप व सैकड़ों अंडे
पचरुखी में फिर मिले 03 कोरोना संक्रमित
गेहूं के खेत से बाल काटने को लेकर हुआ विवाद,दो जख्मी
पत्नी के अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट
स्व0 रामाकांत पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के व्यक्ति थे : उपेंद्र नाथ तिवारी