चंदेश्वर मोड़ के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदू मोड़ के पास शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार को अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला, युवक और दो साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी रंजन पांडेय के 25 वर्षीय पत्नी ममता देवी, 2 वर्षीय पुत्र इशान कुमार और मोटरसाइकिल चला रहा युवक सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बंका जुअरा गांव निवासी कृष्णा सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई। घायल महिला ने बताया कि वह अपने ससुराल बहुआरा से मायका सिवान जिले के कन्हौली मनोहर गांव में शादी समारोह में शामिल होने मोटरसाइकिल से जा रही थी कि मशरक यदु मोड़ के पास पीछे से अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों का बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये।
पुरानी ईट के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में शनिवार को पुराने ईट के बंटवारे के विवाद में मारपीट हो गई जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान दक्षिण टोला गांव निवासी सुरजदेव राय के 20 वर्षीय पुत्र बृजेश राय के रूप में हुई। घायल ने बताया कि ईट बंटवारे को लेकर मारपीट हुई है जिसमें मारपीट की गई।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने कुख्यात अपराधी बाबर आजम को मारी गोली, मौके पर हो गई मौत
सीवान शहर के केपीएस मॉल में हुई लाखों की चोरी
सीवान के पचरुखी के एक ही घर में मिले 50 सांप व सैकड़ों अंडे
पचरुखी में फिर मिले 03 कोरोना संक्रमित
गेहूं के खेत से बाल काटने को लेकर हुआ विवाद,दो जख्मी
पत्नी के अवैध संबंध को लेकर हुई मारपीट
स्व0 रामाकांत पाठक एक निडर और जुझारू स्वभाव के व्यक्ति थे : उपेंद्र नाथ तिवारी