सीवान डीपीओ ने जारी किया आदेश,शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा वेतन

सीवान डीपीओ ने जारी किया आदेश,शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने के

बाद ही मिलेगा वेतन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के सीवान जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारी ने एक अजीबोगरीब आदेश जारी किया है। इस आदेश में उल्‍लेख किया गया है कि शिक्षकों का वेतन भुगतान अब कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगवाने के बाद ही होगा। पत्र में इस बात का भी उल्‍लेख है कि यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश के आधार पर जारी किया गया है। जिले के शिक्षकों में इस आदेश को लेकर कानाफूसी का माहौल जोर पकड़ रहा है। कई शिक्षकों का कहना है कि अभी सरकार के पास पर्याप्‍त टीके हैं न पर्याप्‍त टीकाकरण केंद्र। टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ हो रही है वहीं स्‍लॉट भी आसानी से बुक नहीं हो रहा है।

 

सीवान में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीईओ को स्पष्ट रूप से पत्र भेजकर कहा है कि वैसे शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिन्होंने कोविड -19 की वैक्सीन नहीं ली है। इस संबंध में  सीवान बीईओ   ने बताया कि बीआरपी एवं सीआरसी के सहयोग से रविवार की दोपहर 12 बजे तक कोविड -19 का वैक्सीन का टीका नहीं लगाने वाले शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है।  कोविड -19 की वैक्सीन नहीं लेने वाले शिक्षकों का वेतन स्थगित कर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सभी शिक्षक अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सीन का टीका निश्चित रूप से लगवा लें। इसके बावजूद काफी संख्या में शिक्षकों द्वारा अभी भी वैक्सीन नहीं लेने की सूचना मिल रही थी। इसी के आलोक में जिलाधिकारी के दिशानिर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा पत्र जारी किया गया है। बहरहाल इस पत्र के जारी होने के बाद शिक्षकों में टीका लगवाने को लेकर तत्‍परता बढ़ गई है।

बताते चले  कि वर्तमान समय में कोविड  टीका लेना टेढी खीर साबित हो रही है । रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद शिक्षक स्‍लॉट बुक करने के ि‍लए परेशान है लेेकिन   उनको टीका लगाने का तिथि नहीं  मिल रहा है।

यह भी पढे

गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत, कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव

कोविड-19 वैक्सीनेशन के 14 दिनों बाद कर सकते हैं रक्तदान, जरूर करें लोगों का सहयोग

जनहित से जुड़े मुद्दे के लिए जिलाधिकारी से की मांग

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष  रामाकांत पाठक के निधन पर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

तीन नाबालिग लड़कों को नंगा कर सड़क पर घुमाया, वीडियो वायरल होने पर छह गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!