सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब के द्वारा एक बहुत ही अच्छी और सराहनीय कार्य शुरू किया गया है सिवान यंगस्टर सोशल क्लब के द्वारा सीवान में अब कोरोना प्रोटोकॉल के द्वारा दी जाने वाली दवा बिल्कुल मुफ्त देने की व्यवस्था की गई है। जिसमे सोमवार को सीवान अग्रवाल पेट्रोल पंप पर अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर राम बाबू बैठा और सीवान के युवा MBBS डॉक्टर रोहित कुमार सिंह के द्वारा 10 मरीज के परिजन को दवा का किट बितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे सीवान सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि वर्तमान के समय में इस तरह के कार्य बहुत ही सराहनीय है और एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार । साथ सीवान के एक बहुत ही अनुभवी और अच्छे युवा एमबीबीएस डॉक्टर रोहित सिंह ने भी इस पहल की सराहना की और कहा की उस तरह के कार्यों से जुड़कर अच्छा लगता है और लोगों की सेवा करना ही डॉक्टरों का फर्ज है डॉक्टर रोहित सिंह इस प्रयास में मरीजों को ट्रीटमेंट की व्यवस्था भी की गई है । जिनके प्रिसक्रिप्शन पर दवा सीवान यंगस्टर सोशल क्लब के द्वारा सीवान शहर में बने तीन अलग-अलग केंद्रों से लिया जा सकता है। सीवान यंगस्टर क्लब का मुख्य उद्देश्य है कि जिन लोगों को आसानी से दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है । या फिर डॉक्टरों की कमी के कारण वह अपनी समस्या नहीं बता पा रहे हैं। उन्हें आसानी से यह सारी सुविधा उपलब्ध हो। इस कार्य में सीवान के रहने वाले यूएसए में कार्यरत एक समाजसेवी सांतानंद मिश्रा, सीवान ब्लड डोनर क्लब के संरक्षक निलेश वर्मा , समाजसेवी राजन अग्रवाल, सोनल दुबे और सीवान के युवा एमबीबीएस डॉक्टर रोहित कुमार सिंह,डॉ पुनीत कुमार पांडेय,अभिनाश कुमार,अतुल श्रीवास्तव,मयंक कुमार के साथ दूरदर्शन के सीवान संवादाता आकाश कुमार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़े
पहली डोज के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए मिलेगा 12 से 16 सप्ताह का समय
सीवान जिला बनाने के बाद से संगठन के लिए दिनेश चंद्र पूर्णकालिक थे : केदारनाथ पांडेय
सहरसा मे अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू आयोजित
मोदी जी मुझे भी गिरफ्तार करो,राहुल गाँधी।