Raghunathpur:शादियों में पलंग बनाने वाला बढ़ई हुआ कोरोना पोजेटिव
सोमवार को मिला मात्र एक कोरोना का नया केस, संख्या पहुची 680
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में कोरोना का आतंक धीरे धीरे थमता नजर आ रहा है.बीते एक सप्ताह की जांच रिपोर्ट पर नजर डाले तो संक्रमित मरीजो की सूची देखकर राहत ली जा सकती हैं।रेफरल अस्पताल मे सोमवार को हुई 85 लोगो की कोरोना जांच में मात्र एक मे Covid -19 का संक्रमण पाया गया है.14 अप्रैल से लेकर इन चौतीस दिनों में कुल संख्या छह सौ के पार 680 पहुच गई हैं।एकमात्र मरीज रघुनाथपुर निवासी बताया जा रहा है और वो पेशे से बढ़ई हैं.जो इन दिनों शादियों में पलंग बनाने का कार्य करता है।
अफवाहों से बचे.टीका लगवाए “जान है तो जहान है।”
यह भी पढ़े
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा
पहली डोज के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए मिलेगा 12 से 16 सप्ताह का समय
सीवान जिला बनाने के बाद से संगठन के लिए दिनेश चंद्र पूर्णकालिक थे : केदारनाथ पांडेय
सहरसा मे अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू आयोजित
मोदी जी मुझे भी गिरफ्तार करो,राहुल गाँधी।