किशोरी से छेड़खानी के बाद दो गुटों में संघर्ष, दरोगा भी घायल
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
यूपी के राजधानी लखनऊ के नाका इलाके के राजेंद्र नगर में शनिवार रात को मंदिर जा रही किशोरी से छेड़छाड़ के बाद विवाद हो गया। किशोरी ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चले। पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो एक दरोगा भी चोटिल हो गया। केस दर्ज कर मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज मिश्रा के मुताबिक, राजेंद्र नगर निवासी किशोरी (15) शनिवार रात क्षेत्र स्थित मंदिर जा रही थी। आरोप है कि इस बीच पड़ोस में रहने वाले अजय सोनकर ने उसे रोका और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के विरोध पर उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगा। इस पर किशोरी ने भागकर अपनी जान बचाई।
किशोरी ने फोन कर ऐशबाग निवासी अपने रिश्तेदार को बुला लिया। रिश्तेदार कुछ युवकों के साथ अजय के घर पहुंच गए। दोनों पक्षों में गाली-गलौज होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। पथराव शुरू हो गया जिससे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नाका थाने के दरोगा संजय गिरी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
इस बीच पथराव में एक ईंट दरोगा की पीठ पर पड़ी जिससे वे भी चोटिल हो गए। पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची। जहां, किशोरी की तहरीर पर अजय, उसकी पत्नी और साली समेत अन्य के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, अजय की पत्नी की तहरीर पर किशोरी के रिश्तेदार समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक नाका मनोज कुमार मिश्रा के मुताबिक, एक पक्ष से अजय और दूसरे पक्ष से किशोरी के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा
पहली डोज के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए मिलेगा 12 से 16 सप्ताह का समय
सीवान जिला बनाने के बाद से संगठन के लिए दिनेश चंद्र पूर्णकालिक थे : केदारनाथ पांडेय
सहरसा मे अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू आयोजित