गौ मूत्र लेने से दूर होता है फेफड़ों का इन्फेक्शन, मैं लेती हूं इसलिए नहीं हुआ कोरोना: प्रज्ञा ठाकुर
श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दावा किया है कि गौ मूत्र पीने से फेफड़ों का इन्फेक्शन दूर होता है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके सेवन से कोरोना नहीं होता है। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह नियमित तौर पर इसे लेती हैं और इसलिए कोरोना से ग्रस्त नहीं हुई हैं।
प्रज्ञा सिंह ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह किसी कार्यक्रम को संबोधित करती हुई दिख रही हैं। प्रज्ञा सिंह ठाकुर यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं, ”देसी गाय का मूत्र या अर्क आदि हम लेते हैं तो इससे हमारे फेफड़ों का इन्फेक्शन दूर होता है, मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गौ मूत्र अर्क लेती हूं, इसलिए मुझे कोरोना के लिए कोई औषिधि नहीं लेनी पड़ रही है। ना ही मैं कोरोना ग्रस्त हूं। गाय की मूत्र हमारे लिए जीवनदायी होता है।”
साध्वी प्रज्ञा रविवार को बैरागढ़ में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों के पूजन समारोह में बोल रही थीं और इसी दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग लापता बताकर ईनाम घोषित कर रहे हैं। ऐसे लोग संवैधानिक अपराध कर रहे हैं। उन्हें ईश्वार दंड देगा। उन्होंने यह भी कहा कि बीमार होने के बावजूद वह आवास से ही लोगों की मदद कर रही हैं।
गौ मूत्र से कैंसर दूर होने का भी किया था दावा
भोपाल से बीजेपी की सांसद कई बार यह दावा भी कर चुकी हैं कि गौ मूत्र और गाय से मिलने वाले अन्य उत्पादों की मदद से उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी थी। उन्होंने अप्रैल 2019 में कहा था, ”मैं कैंसर पीड़ित थी और मैंने गो मूत्र और पंचगव्य मिश्रित आयुर्वेदिक दवाओं से कैंसर से ठीक हो गई।”
यह भी पढ़े
चाकू की नोक पर अधेड़ उम्र के शख्स ने गर्भवती महिला के साथ किया रेप
किशोरी से छेड़खानी के बाद दो गुटों में संघर्ष, दरोगा भी घायल
दामाद ने ससुर की ब्लेड से गर्दन रेती, हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार
सीवान में यंगस्टर सोशल क्लब ने कोरोना मरीजों को दवा मुफ्त्त में बांटा
पहली डोज के बाद कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए मिलेगा 12 से 16 सप्ताह का समय
सीवान जिला बनाने के बाद से संगठन के लिए दिनेश चंद्र पूर्णकालिक थे : केदारनाथ पांडेय
सहरसा मे अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति हेतु इंटरव्यू आयोजित