मध्य विद्यालय नौरंगा के शिक्षक ओसिहर प्रसाद का कोरोना से निधन
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालय नौरंगा के शिक्षक ओसिहर प्रसाद की सोमवार की रात्रि में मृत्यु हो गयी।पिछले दस-बारह दिनों से वे सर्दी-बुखार और खांसी से पीड़ित थे।होम आईसोलेशन में रह कर तरवारा के एक प्रसिद्ध चिकित्सक जो कि सरकारी नौकरी में भी है, से इलाज करा रहे थे।वे टायफाइड का इलाज कर रहे थे।इसी बीच सांस में तकलीफ पर परिजन सिवान के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के पास ले गये उनके छाती का एक्स रे कराए जाने पर पता चला कि उनका फेफड़ा बुरी तरह से संक्रमित हो चुका है और आक्सीजन लेवल 47 पर पहुंच गया था।जो कि कोविड का लक्षण था।तरवारा तथा सिवान के चिकित्सक ने इनकी कोविड की जांच ही नहीं करायी थी।जो कि आज के कोरोना के दूसरे वेव में अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।बहरहाल मामला जो भी हो परंतु चिकित्सक की लापरवाही से एक शिक्षक की मृत्यु पर पचरुखी के शिक्षकों में दुख व्याप्त है।
वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरूखी के सचिव जयप्रकाश सिंह ने मृत शिक्षक के परिवार के प्रति संघ की तरफ से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ओसिहर प्रसाद सर बहुत ही मिलनसार और विनम्र स्वाभव के धनी व्यक्ति थे।उनके असामायिक निधन से शिक्षक समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है।
श्री सिंह ने कहा कि ओसिहर सर की दो पुत्रियां और एक पुत्र है।पुत्रियों की शादी हो चुकी है।पुत्र विशाल सिंह को सरकार द्वारा प्रावधानित सभी प्रकार के लाभ दिलाए जाने के लिए संघ परिवार कृत संकल्पित है।
यह भी पढ़े
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की 4 बड़ी घोषणाएं
अगर अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाएगा-राजीव प्रताप रुडी.
पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन
पॉजिटिव महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान.
इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग
नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी