पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन

पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

फलदार पौधे लगाकर दिए पर्यावरण संतुलन का संदेश

श्रीनारद मीडिया, के. के. सिंह सेंगर,  छपरा ग्रामीण (सारण)।

सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी व वरीय पत्रकार संजय कुमार पांडेय व श्रीमती रंजीता पांडेय की पुत्री कुमारी शिवानी (गोल्डी) एकमा प्रखंड के सफरी गांव निवासी नग नारायण पांडेय व श्रीमती सरोज पांडेय के पुत्र भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय नयी दिल्ली में तैनात मनीष कुमार पांडेय (सनी) के साथ कोरोना गाइडलाइन के बीच परिणय सूत्र में बंध गयी।
इस अवसर पर परिजनों व सगे संबंधियों के अलावा गणमान्य लोगों व पत्रकारों ने पहुंच कर नवदंपति के सुखद दाम्पत्य जीवन हेति आशीर्वचन दिए। इस दौरान पाठक की नजर मीडिया के तत्वावधान में वर-वधू व उनके माता-पिता व दादा-दादी सहित पत्रकारों ने अनार व अमरुद जैसे फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया व पर्यावरण संतुलन का संदेश भी दिया। साथ ही कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होते हैं। आज वैश्विक कोरोना महामारी काल में लोगों के ऑक्सीजन लेवल कम हो जा रहे हैं। इसलिए भी ऑक्सीजन प्राप्ति व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु पौधरोपण करना जरुरी है। पत्रकार मनोरंजन पाठक ने कहा कि हमें अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर पौधरोपण करने का संकल्प जरूर लेनी चाहिए।

 


इस मौके पर पूर्व शिक्षक राम किशोर पाण्डेय, पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय, रंजीता देवी, अजय कुमार पाण्डेय, माधुरी देवी, नीतीश पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, बिनोद तिवारी, मनोज पाठक, संदीप तिवारी, पत्रकार मनोरंजन पाठक, धर्मेंद्र रस्तोगी, वीरेश सिंह, के. के. सिंह सेंगर, अमित कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, संजय सिंह, सुनील तिवारी, मनीष पाण्डेय मिन्टू, पूर्व मुखिया जयप्रकाश साह आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े

जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत

इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग

नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!