सामुदायिक रसोई चला कर किसी को भी भूखा न सोने देने का कर्तव्य निभा रही है सरकार
…………………………………….
राजद इसमें हस्तक्षेप न करे, यही गरीबों की बड़ी सेवा होगी – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट किया हैै कि बिहार के हर जिले में गरीबों-मजदूरों के लिए मुफ्त सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है। प्रमुख अस्पतालों के पास भी दोनों वक्त के भोजन का इंतजाम है। प्रखंड स्तर पर बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की गई है।
राज्य सरकार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कठिन समय में किसी को भूखा न रहने देने का संकल्प निभा रही है।
ऐसे में राजद को ” लालू की रसोई ” चला कर फोटो खिंचवाने और आपदा में राजनीति करने का मौका नहीं खोजना चाहिए।
सामुदायिक रसोई में भोजन मुफ्त दिया जा रहा है और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री स्वयं उसकी गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैंं।
कई लोग परिवार के साथ यहां भोजन कर रहे हैं।
राजद यदि इसमें हस्तक्षेप न करे और कोरोना योद्धाओं का मनोबल गिराने वाली बयानबाजी बंद रखे, तो यही गरीबों की बड़ी सेवा होगी।
सरकार के पास संसाधन और इच्छाशक्ति की कोई कमी नहीं ।
कोरोना की दूसरी लहर उतार पर है। राज्य में 32 दिन बाद छह हजार से कम नये मरीज मिले। संक्रमण दर 5 फीसद से नीचे आ गई। आक्सीजन की कोई कमी नहीं।
इस बीच रक्षा मंत्रालय के डीआरडीओ ने कोरोना रोकने की नई दवा 2-डीजी लांच की, जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और संक्रमित व्यक्ति के ठीक होने में मदद मिलेगी।
जून के पहले सप्ताह से 2-डीजी दवा अस्पतालों में मिलने लगेगी।
विपक्ष संक्रमण से युद्ध जीतने के प्रयासों की सफलता की लगातार अनदेखी कर रहा है।
यह भी पढ़े
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की 4 बड़ी घोषणाएं
अगर अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाएगा-राजीव प्रताप रुडी.
पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन
पॉजिटिव महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान.
इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग
नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी