सीवान डीएम ने वैक्सिनेशन सेंटर व सामुदायिक किचेन सेंटर का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने मंगलवार को अचानक
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर
कोरोना जाच केंद्र के पास जाकर लोगो से बात की
तथा लोगो ने बताया कि जांच कराने में कोई
परेशानी नही है । उसके बाद ब्लॉक कॉलोनी उत्क्रमित
मध्य बिद्यालय में चल रहे वैक्सिनेशन सेंटर पर
डीएम पहुंचे, जहा साफ सफाई नही होने के कारण
स्वास्थ्य प्रवन्धक बीके सिंह से सफाई कराने का निर्देश दिया । चिकित्सको , नर्सो व आदि के लिए बैठने के लिए ना कुर्सी , ना टेबल की व्यवस्था है , साथ चापाकल से पानी नही निकल रहा है । स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि बीडीओ से कह कर शीघ्र ही समस्या का हल निकाल लिया जाएगा । इसके बाद डीएम ने नर्सो से वैक्सीनेशन से संबंधित बात की । उसके बाद आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय स्थित सामुदायिक किचेन सेंटर पहुंचे । जहां खाना दाल , भात , सब्जी व पापड़ खा रहे लोगो से उन्होंने पूछा कि इस तरह का भोजन रोज मिलता है की आज ही मिला है । इस पर खा रहे लोगों ने कहा कि हजूर रोज इसी तरह मिलता है । उन्होंने खाने वालों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया । मौके पर प्रभारी डॉ. कुमार रबिरंजन , स्वास्थ्य प्रबंधक बी के सिंह , अम्बुज कुमार , चंदन कुमार , सरफराज अहमद , फूलमणि ब्राउज , वंदना कुमारीं , रूपा कुमारीं , सीआई हरिहर सिंह कुशवाहा , राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव , अंचल सहायक विनोद प्रसाद , प्रतिनियुक्त शिक्षक संजय राय , मनोज कुमार , संतोष राय , हेडमास्टर वशिष्ट प्रसाद आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की 4 बड़ी घोषणाएं
अगर अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाएगा-राजीव प्रताप रुडी.
पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन
पॉजिटिव महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान.
इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग
नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी