राजद के कार्यकर्ता एकदिवसीय धरना पर बैठे
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दो कोविड केयर सेंटर को विधायक प्रेम शंकर यादव ने गोद लिया है। विधायक के द्वारा चिकित्सा में सेवा व सहयोग की भावना से कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को पौस्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा पानी दिया जा रहा था । उक्त कार्य जिला प्रशासन के सहमति मिलने के बाद ही सेवा सहयोग के भाव से कार्य किया जा रहा था। कोविड-सेंटर के मरीजों के बीच भोजन पानी देने के कारण मरीजों के बीच संतुष्टि से आमजन के बीच प्रसन्नता थी । विधायक प्रेम शंकर यादव के द्वारा भोजन की व्यवस्था में ऐसी क्या परिस्थिति उत्पन्न हो गई जिससे कि जिला प्रशासन द्वारा आनन-फानन में भोजन पानी की व्यवस्था को बंद करने का फैसला लेना पड़ा। जबकि मरीजों को कोई दिक्कत नहीं थी। सभी मरीज विधायक के द्वारा प्रदत्त भोजन पानी से संतुष्ट थे ।भोजन पानी बंद किए जाने के संबंध में विधायक के द्वारा कहा गया कि मैं तो सिर्फ व सिर्फ सेवाकी भावना से कार्य कर रहा हूं। जबकि विपक्ष नेतागण की नजर में मरीजों की सेवा करना राजनीति का दूसरा रूप में दिखाई देने लगा है। इससे साफ साफ दिखाई दे रहा है कि मेरे द्वारा मरीजों की सेवा करना एवं सेवा भाव पर किसी बुरे व्यक्ति की बुरी नजर लग गई । सेवा का दूसरा नाम राजनीति के रूप में दिया जाने लगा। लोगों के द्वारा कृत्य घिनौने कार्य तथा आमजन विरोधी कार्य इंसानियत के नाम पर कालीख पोतने के जैसा है । इस घटिया कार्य करने की विरोध में सभी राजद कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर ही शांति पूर्वक समाजिक की दूरी बनाते हुए एक दिवसीय धरना पर बैठे।