नहीं रहे एसबीआई ताजपुर के शाखा प्रबंधक अजीत कजूर, स्मृति में शोकसभा अयोजित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा , सारण (बिहार )
सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत ताजपुर बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक 47 वर्षीय अजित कजुर का कोरोना संक्रमित होने के कारण मंगलवार की रात रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गई ।उनकी असामयिक निधन की खबर की सूचना मिलते ही उनके चाहने वाले लोगो व क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ पड़ी।वह मूलतः रांची के ही मूल निवासी थे।
उक्त आशय की जानकारी धर्मेंद्र समाज ने दी।उन्होंने बताया कि वे करीब तीन वर्षों से ताजपुर बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे।उनकी स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमे दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि श्री अजित कजुर शाखा प्रबंधक के साथ एक अच्छे इंसान थे।वह आम जनता से लेकर सभी लोगो से मित्रवत व्यवहार करते थे।उनमें कर्तब्य के प्रति निष्ठा कूट-कूट कर भरी थी।वे अपने कर्तब्य पथ से कभी विमुख नही हए।उनकी निधन की खबर सुन हम सभी काफी मर्माहत है।उनका कुशल व्यवहार व हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा हम सबो के जेहन में सदा याद रहेगा।शोक सभा मे मुख्य रूप से विजय कुमार,श्यामसुंदर आनन्द,सौरभ, ईश्वर चंद मिश्रा, अवधेश चौधरी,मनोज सिंह,सतीश सिंह,मनोज प्रसाद,सुशील कुमार सिंह, दीपक,रमेश यादव,मुकेश सिंह एवं ग्राहक सेवा केंद्र के समस्त कर्मचारी गण आदि अन्य लीगो ने गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 90 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद
ग्रामीण इलाकों में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए बनेगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर
मुुख्यमंत्री ने की ‘मन की बात’, बोले, लॉकडाउन में हमनें किसी को नहीं छोड़ा उपेक्षित
पटना के निजी अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का लगा था आरोप, इलाज के दौरान मौत के बाद बढ़ा विवाद
किशोरी के मुंह पर गमछा लपेट कर रहा था घिनौनी हरकत, छोटे-भाई बहन ने मचा दी शोर