चार्टर एकाउंटेंट अमिताभ कुमार ओझा की इलाज के दौरान हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
मांझी के ताजपुर एसबीआई के शाखा प्रबंधक अजित कजुर तथा धर्मपुरा निवासी स्व रामेश्वर सिंह के पुत्र व चार्टर एकाउंटेंट अमिताभ कुमार ओझा की इलाज के दौरान हुई मौत से शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि दोनों मृतक कोरोना संक्रमण से पिछले कई दिनों से क्रमशः रांची तथा वाराणसी के अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे थे। अजित कजुर की मौत की खबर पाकर स्थानीय बैंकर्स द्वारा ताजपुर में एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वे पिछले तीन वर्षों से उक्त शाखा में कार्यरत थे। शोकसभा में विजय कुमार श्याम सुंदर आनंद सौरभ ईश्वर चंद मिश्रा अवधेश चौधरी मनोज सिंह सतीश सिंह मनोज प्रसाद सुशील कुमार सिंह दीपक कुमार रमेश यादव तथा मुकेश सिंह आदि लोग शामिल थे। उधर धर्मपुरा निवासी अमिताभ कुमार सिंह के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के बड़े भाई व बीएसएफ के कमांडेंट अभिमन्यु कुमार सिंह ने बताया कि मृतक एक ऑडिटिंग कम्पनी पी डब्ल्यु सी में सीनियर मैनेजर सह ऑडिटर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो पुत्र भी हैं।
यह भी पढ़े
डॉ प्रभात कुमार जैसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी ही पैदा होते हैं : केदारनाथ पांडेय
चक्रवात क्या जलवायु परिवर्तन का संकेत है?
क्या सरसों का तेल महंगा होने में जमाखोरों का खेल तो नहीँ?
तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे?