सिसवन में अनियंत्रित मारुति कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,साइकिल सवार की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर को भागर गांव के नजदीक एक लाल रंग की मारुति आल्टो कार ने साइकिल सवार को कुचल दिया। साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक का पहचान यूपी के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के महाजनपुर चांदपुर गांव का निवासी विजय चंद गुप्ता के रूप में की गई।मृतक गांव-गांव घूमकर मकई व गेहूं की खरीद-बिक्री करता था। लोगों ने बताया कि साइकिल सवार भागर गांव की तरफ से साइकिल से लौट रहा था। तभी सिसवन की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मारुति आल्टो कार ने कुचल दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा जिससे मौके पर ही उसकी
मौत हो गई।मारुति कार भी एक बिजली के खम्भे को तोड़ती हुई क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे मारुति कार का चालक भी घायल हो गया.घायल चालक सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी गांव निवासी मंगल गिरी का पुत्र रविश कुमार गिरि बताया जा रहा है.ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है। मारुति आल्टो को जब्त कर लिया गया है।
इस दुर्घटना के बाद लोगो ने बताया कि इसी कार ने चांदपुर में बाइक को ठोकर मारते मारते बचा था।
यह भी पढ़े
डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई
उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर
डॉ प्रभात कुमार जैसे व्यक्ति सदियों में कभी कभी ही पैदा होते हैं : केदारनाथ पांडेय
चक्रवात क्या जलवायु परिवर्तन का संकेत है?
क्या सरसों का तेल महंगा होने में जमाखोरों का खेल तो नहीँ?
तीसरी लहर में सुरक्षित कैसे रह पाएंगे 30 करोड़ बच्चे?