लॉकडाउन का पालन में पुलिस हुई सख्त,लगायी फटकार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लागू लॉकडाउन के जिले के बड़हरिया में पुलिस प्रशासन सक्रिय भूमिका में नजर आया। बड़हरिया बाजार में लॉकडाउन के गाइडलाइन को लेकर सख्त पुलिस प्रशासन ने प्रखंड मुख्यालय से लेकर बड़हरिया बाजार के तरवारा रोड , जामो मोड़, बड़हरिया- सीवान रोड, बड़हरिया- गोपालगंज रोड और बड़हरिया-बरौली रोड पूरे बाजार में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के निर्देशानुसार एएसआइ राजकुमार कश्यप अपनी टीम के साथ मटरगश्ती कर रहे बाइक सवारों को सबक सीखाया। उन्होंने वाहन चालकों को मास्क और लाइसेंस नहीं रहने पर डांट फटकार लगायी। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का अक्षरश: पालन करने के लिए बड़हरिया की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, अगर कोई जरूरी काम के लिए बाहर निकलते भी हैं तो मास्क और सामाजिक दूरी का हमेशा ख्याल रखें। अन्यथा मजबूरन पुलिस बल प्रयोग करने से भी परहेज नहीं करेगी और पैनडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेेेगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:मुखिया प्रत्याशी अनिमा देवी ने पंचायत को सेनेटाइज करवाने के बाद बांटा मास्क व सेनेटाइजर
Maharajganj: फर्जी रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए सिविल सर्जन को दिया आवेदन
उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर
डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई