शिक्षक ने ऑक्सीजन बैंक को उपलब्ध कराया सिलेंडर का सेट
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
कोरोना महामारी के चलते लोगों की हालत इस कदर पतली हो चली है कि दवाओं की कौन कहे खाने-पीने और दैनिक उपयोग में आनेवाले समानों को खरीदने भर के लिए कई लोगों के पास रुपये नहीं है। ऐसे में सामाजिक स्तर पर काम करने वाले लोग लोगों की मदद के लिए आगे आने लगे हैं। रघुनाथपुर बाजार निवासी और इंदौर के आईजी के हरिनारायणचारी मिश्र के छोटे भाई व प्लस टू के शिक्षक दामोदारीचारी मिश्र ने सीवान ऑक्सीजन बैंक को सिलेंडर का पूरा सेट अपने निजी कोष से उलब्ध कराया है। उनके इस कदम की प्रशंसा की जा रही है। डॉ. मुकुल कुमार सिंह और नवीन सिंह परमार ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। इधर राजपुर गांव निवासी व प्रतीक इंटरप्राइजेज व फूड कंपनी के संचालक ब्रजेश दुबे ने अपने स्तर से मरीजों को आर्थिक मदद व ब्लड डोनेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:मुखिया प्रत्याशी अनिमा देवी ने पंचायत को सेनेटाइज करवाने के बाद बांटा मास्क व सेनेटाइजर
Maharajganj: फर्जी रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए सिविल सर्जन को दिया आवेदन
उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर
डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई