ताउते के बाद आ रहा एक और चक्रवाती तूफान यास, इस बार बंगाल और ओडिशा होंगे प्रभावित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जो चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। यह जानकारी यहां बुधवार को मौसम विज्ञान विभाग ने दी। मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने कहा कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग की माने तो 22 मई को बनने वाला कम दबाव का क्षेत्र अगले 72 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। दास ने कहा कि इसके बाद बारिश तेज होगी और दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश में तेजी आ सकती है।
वित्तीय सहायता और मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवात ताउते से प्रभावित गुजरात के लिए 1000 करोड़ रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता की घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। उन्होंने ‘ताउते से प्रभावित सभी राज्यों में चक्रवात संबंधी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो लाख रुपये तथा घायलों के लिये 50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।
गुजरात में 13 की मौत
गुजरात में ताउते चक्रवात के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात के सीएम विजय रूपानी का कहना है कि राज्य में ताउते तूफान के चलते 16,000 घरों को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा 40,000 पेड़ उखड़ गए हैं। यही नहीं 70,000 बिजली के खंभे भी उखड़ गए हैं। राज्य के 5,951 गांवों में ताउते चक्रवात के चलते बत्ती गुल हो गई है।
ये भी पढ़े….
- शिक्षक ने ऑक्सीजन बैंक को उपलब्ध कराया सिलेंडर का सेट
- गिरफ्तार तृणमूल के मंत्री, विधायक और पूर्व नेता को कलकत्ता हाइकोर्ट से नहीं मिली बेल.
- बदमाशों ने युवक को फोन करके बुलिया, अपहरण के बाद सीने में मारी चार गोली, दोस्त सहित पांच गिरफ्तार
- नारद स्टिंग मामले में फंसी ममता बनर्जी, सीबीआई के खिलाफ कोलकाता में दर्ज हुई प्राथमिकी.
- चक्रवात ‘ताउ ते’ से हुए नुकसान को लेकर PM मोदी ने गुजरात को दिये 1000 करोड़ रुपये.