दो सौ कोरोना संदिग्ध लोगों की जांच में तीन पाेजेटिव पाये गये
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाये गए कोरोना जांच कैम्प के तहत दो सौ कोरोना संदिग्ध लोगों की गई।हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि एंटीजन किट से कोरोना संदिग्ध दो सौ लोगो के हुए जांच में तीन पॉजिटिव मरीज मीले है।जिसमे एक काशिटेंगराही और दो शेर गांव के रहने वाले है सभी पॉजिटिव मरीजो को होम आइसोलेशन या झंझवा आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है।
दो दिनों से वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण बंद
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड में कोरोना टीकाकरण कार्य पिछले दो दिनों से वैक्सीन के अभाव में बंद पड़ा है।वही कोरोना टीकाकरण के लिए ग्रामीण मोबाइल पर टीका के लिए रजिस्टेशन करने के लिए टीकाकरण केंद्र की तलाश करते करते परेशान है।बताया जाता है कि सिधवलिया में इन दिनों तीन टीकाकरण केंद्र का संचालन हो रहा था।जिसमे सिधवलिया बाजार में अठारह प्लस उम्र के लोगो के लिए तो शेर और महम्मदपुर में चालीस प्लस उम्र के लोगो के लिए टीकाकरण का कार्य हो रहा था।इन तीनो टीकाकरण केंद्रों पर प्रतिदिन पांच से छह सौ लोगो को कोरोना का टीका लगता था पर रविवार से वैक्सीन के अभाव में तीनों टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कार्य बंद पड़ा है।हेल्थ मैनेजर उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि जिला से कोरोना वैक्सीन की डिमांड की गई है।वैक्सीन उपलब्ध होते ही टीकाकरण कार्य शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:मुखिया प्रत्याशी अनिमा देवी ने पंचायत को सेनेटाइज करवाने के बाद बांटा मास्क व सेनेटाइजर
Maharajganj: फर्जी रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए सिविल सर्जन को दिया आवेदन
उच्च न्यायालय पटना के पूर्व न्यायाधीश के माताजी सावित्री देवी नहीं रही,शोक की लहर
डॉ प्रभात पंचतत्व में हो गए विलीन , हजारों नेत्रों ने दी अश्रुपूर्ण बिदाई