पचरुखी में धीरे-धीरे खत्म हो रहा है, कोरोना वायरस का संक्रमण
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, पचरूखी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के 67 लोगों का रैपिड एंटीजन कीट से जांच किया गया,जिसमें किसी भी व्यक्ति को संक्रमित नहीं पाया गया।जबकि 15 अन्य का सैंपल आरटीपीसीआर जांच हेतु पटना भेज दिया गया।जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचरुखी के द्वारा टीकाकरण को लेकर बनाए गए गांधी स्मारक उच्च विद्यालय केंद्र पर 18 प्लस के 300 लोगों को टीका दिया गया।टीका को लेकर युवाओं में उत्साह चरम पर है और जैसे ही टीका उपलब्ध होता है युवा टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण करवा रहे हैं।वहीं 45+के लोगों का टीकाकरण टिका उपलब्ध नही होने से अभी बन्द है।इसे लेकर कई लोग प्रतिदिन आकर वापस जा रहे है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही टिका उपलब्ध होगा टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि अब 45 या उससे ऊपर के लोगों को उनके गांव में ही टिका लगाया जाएगा उन्हें आने की आवश्यकता नही होगी।जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद