भाकपा की बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार असफलता पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अमनौर अंचल परिषद की बैठक कॉ मैनेजर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कोरोना काल में केंद्र एवं राज्य सरकार असफलता पर परिचर्चा की गई एवं राज्य कमिटी के निर्देशानुसार 25-05-2021को धरहरा मठिया पर कोरोना गाइड लाइन एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए धरना देने का निर्णय लिया गया। सर्व प्रथम भाकपा नेता कॉ राजमणि प्रसाद,कॉ करीम बख़्स एवं माले नेता कॉ जनार्दन शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की गई। अंचल सचिव सह विधान पार्षद प्रतिनिधि अवधेश कुमार ने सरकार से मांग किया कि कोरोना आपदा राशि अविलंब पीड़ित परिवार को दी जाए। कारोना पीड़ितो को उचित इलाज और समुचित ऑक्सीजन की ब्यवस्था की जाए तथा ठीक होने के उपरांत रोजगार की ब्यावस्था की जाए।
इस बैठक में मुख्य रूप से अंचल सचिव सह विधान पार्षद प्रतिनिधि कॉ अवधेश कुमार, नंद गिरि, मुखिया राकेश कुमार गुप्ता, रामकठिन राय, ललितेश्वर विद्यार्थी, कॉ दर्शानन्द पंडित, वीरेंद्र तिवारी,कि कॉ कुतुबुद्दीन, कॉ सुरेश रंजन, बी के सिंह, शशन सिंह, पशुपति सिंह , चन्द्रप्रकाश सिंह कॉमरेड साथी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद