सार्वजनिक चापाकल पर हाथ धो रहे आधा दर्जन दलितों को पीट-पीटकर किया घायल, इलाज के क्रम में एक की मौत, सड़क पर सड़क पर घंटों जाम 

सार्वजनिक चापाकल पर हाथ धो रहे आधा दर्जन दलितों को पीट-पीटकर किया घायल, इलाज के क्रम में एक की मौत, सड़क पर सड़क पर घंटों जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मृत्‍युंजय तिवारी, भेल्‍दी, सारण (बिहार):

सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सर्वजनिक चापाकल पर हाथ धो रहे आधा दर्जन दलितों को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया। जिसमें इलाज के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क को घंटे जाम रखा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराकर जाम हटवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 मई को भेल्दी थाना क्षेत्र के मौलानापुर गांव निवासी मृतक शिवप्रसाद राम के घर के लोग सार्वजनिक चापाकल पर शौच के बाद हाथ धो रहे थे। तभी गांव के ही 14 लोग लाठी-डंडे फरसा, रड ,तलवार से हमला कर दिया। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में शिव प्रसाद राम, चंदन कुमार राम सिकंदर राम, विवेक कुमार राम, सरोज देवी और पन्ना देवी शामिल है। इलाज के लिए गड़खा सीएससी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया है। छपरा में कुछ लोगों का इलाज हुआ एवं गंभीर स्थिति को देखते हुए 3 लोगों को पीएमसीएच पटना बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पीएमसीएच में इलाज के क्रम में शनिवार को स्वर्गीय जानकी राम के 45 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद राम का मौत हो गया।

इस मामले में शव को पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही गांव पहुंचा ग्रामीणों ने एनएच 722 पर मौलनापुर के समीप शव को रखकर सड़क जाम कर दियाम घटना की सूचना मिलने के बाद भेल्दी पुलिस मढ़ौरा इंस्पेक्टर समेत गड़खा विधायक सुरेन्द्र राम, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार राम ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।जिसके बाद जाम हटी और पुनः आवागमन शुरू हुई। 10 दिन पहले हुई थी हमला अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी आक्रोशित लोगों ने मामले में शामिल सभी आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने एवं मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा तथा नौकरी दिलाने की मांग की परसा रजत किशोर सिंह ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। 14 लोग बनाए गए थे अभियुक्त इस संबंध में 15 मई को घायल मौलनापुर निवासी चुल्हन राम के पुत्र चंदन कुमार राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

जिसमें आरोप लगाया था कि घर के आधा दर्जन सदस्य शौच करने के बाद सार्वजनिक चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे। तभी रंजीत कुमार द्विवेदी बाइक के से आए और पिस्तौल लहराते हुए गाली गलौज करने लगे मार पिट करने लगे। रंजीत कुमार द्विवेदी प्रमोद साह, संतोष साह पंकज शाह शकुंतला देवी नागेंद्र साह मीना देवी श्रवण साह विलाश जिखम कुँअर,सुबोध साह बृजेश महतो समेत अन्य लोग मिलकर मारपीट करने के साथ जाति सूचक गाली गलौज किया। मना करने पर लाठी डंडा रड और फरसा से मारपीट कर आधा दर्जन सदस्यों को घायल कर दिया।पुलिस और मढ़ौरा इस्पेक्टर ने आक्रोशित ग्रामीणों को एसपी एवं अन्य वरीय पदाधिकारी से बात कराई तथा हरिजन एक्ट के तहत कार्रवाई करने एवं सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने तथा घर की कुर्की जब्ती करने का आश्वासन दिया। मजदूरी कर करता था परिवार का पालन मृतक के सभी बच्चे अभी नाबालिक है वही एक पुत्री की शादी हुई कोई है मौत के बाद पत्नी शांति देवी पुत्र सिकंदर कुमार राम सत्येंद्र कुमार राम धर्मेंद्र कुमार राम उपेंद्र कुमार राम मंत्र कुमार राम पुत्री रिंकू कुमारी राम समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक मजदूरी एवं अन्य कार्य करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता था।

यह भी पढ़े

तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.

Raghunathpur:नदियों में कोरोना संक्रमित शव को फेकने से नदी का पानी हुआ दूषित,नदी का पानी पीकर एक सांड मरा

Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703

दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या

Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!