लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मलमलिया में एक दुकान सील
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, एम सावर्ण, भगनवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन को पालन कराने के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन प्रचार प्रसार के साथ निगरानी कर रहा है लेकिन क्षेत्र में छोटे बड़े दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन के आदेश को ताक पर रख खुलेआम दुकान संचालित कर रहे है । रविवार को सीओ युगेश दास एवं ए एस आई सुजीत पासवान ने मलमलिया चौक पर एक जेनरल स्टोर की दुकान निर्धारित समय के बाद भी खुला देख सील कर दिया । सी ओ ने बताया कि 12 बजे के बाद कोई भी दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानदारी करते पाया जाएगा तो उसकी दुकान सील कर दिया जाएगा। एक तरह कोरोना के तांडव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लॉक डॉ उन लगा लोगो
के आवागमन तथा दुकानों के खुलने का समय तय कर रखा है । जिसके पालन के लिए स्थानीय
स्तर के अधिकारियों के साथ साथ एस डी ओ महराजगंज तथा जिला के वरीय पदाधिकारी लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहे है ।
यह भी पढ़े
खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद