बसन्तपुर में लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है : बीडीओ
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर प्रखंड की जनसमस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर रविवार को बसन्तपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहमद आशिफ ने श्रीनारद मीडिया के स्थानीय संवाददाता बातचीत करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लाकडाउन का अनुपालन सख्ती से हो रहा है।
बीडीओ ने कहा कि कोविड -19 के बचाव के लिए जिलाधिकारी द्वारा जारी दिशानिर्देश का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करायी जा रही हैं। बसन्तपुर में में कोविड वैक्सीन के लिए 5 केंद्र बनाए गए हैं। जहाँ एएनएम एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। अबतक 45 + तथा 18 + मिलाकर जनवरी 21 से 22 मई 21 तक 30535 लोगों को वैक्सीन का टीकाकरण हो गई हैं । अबतक 43438 लोगो की जांच की गई है , तथा 235 लोग पॉजिटिव हुए है ।वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक की जा रही हैं। दुकानदार, वाहन चालकों आदि को मास्क जाँच के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक दिन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में बाहर से आने वाले लोगों के लिए प्रखंड मुख्यालय में केंद्र बनाए जाएंगे। आदर्श राजकीय
मध्य बिद्यालय बसन्तपुर में सामुदायिक किचेन
सेंटर चलाया जा रहा है । जिसमे सैकड़ाें गरीब, असहाय
रिकसवाले , ठेला वाले सुबह शाम भोजन कर रहे है ।
पुलिस ने बरामद किया 10 लीटर महुआ शराब , 4 नामजद
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के उसरी गांव के विशा महतो के घर थाने के एएसआई सोचन राम ने शनिवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर छापेमारी की । पुलिस जीप को देख विशा महतो के घर से कुछ लोग भाग गए । तलाशी में उसके घर से 10 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ । मामले में एएसआई सोचन राम के बयान पर कांड संख्या 198/ 21 दर्ज की गई है । जिसमे उसरी के कारोबारी विशा महतो , रामदेव महतो , राजेश सिंह व अमर महतो को नामजद किया गया है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर फरार कारोबारियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है ।
बसन्तपुर में 140 जाच हुई, एक भी पॉजिटिव नहीं
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर के समरदह मिडिल स्कूल में रबिवार को 140
एंटीजन किट से जाच हुई, और सभी निगेटिव मिले ।
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआर
से 40 सैम्पल लिय गए । वही उत्क्रमित मध्य
बिद्यालय ब्लॉक कॉलोनी में 260 लोगो को
वैक्सीन दिया गया ।
यह भी पढ़े
खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी
तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.
दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या
Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद