शिक्षक वैश्विक महामारी में आम जनता को जागरूक करने की दिशा में सकारात्मक पहल की है : केशव कुमार

शिक्षक वैश्विक महामारी में आम जनता को जागरूक करने की दिशा में सकारात्मक पहल की है : केशव कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

# शिक्षकों की प्रदेश एवं जिलास्तरीय वर्चुअल मिटिंग सम्पन्न

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश एवं जिला संघीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग रविवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस वर्चुअल मीटिंग में बिहार के तमाम शिक्षक एवं शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को प्रदेश एवं जिला के संगठन पदाधिकारियों ने बारी बारी से आपस में चर्चा की । सरकारी की ओर से इस आपदा काल में भी शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया एवं शोषण की नीति पर सरकार एवं विभाग को संगठन की ओर से कड़ी निन्दा की गई।
प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा की करोना काल में शिक्षकों ने आम जनता को जागरूक करने की दिशा में सकारात्मक पहल की लेकिन खुद कोरोना पोजीटिव होकर काल के गाल में समा जाने पर भी सरकार ने किसी प्रकार की विशेष मदद नहीं की जिसके कारण प्रदेश के पांच सौ से ज्यादा शिक्षकों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने अपने विचारों के माध्यम से सरकार पर यह आरोप लगाया कि वेतन के अभाव में कई शिक्षकों ने ढंग से इलाज नहीं करा पाया जिससे आज वह शिक्षक हमारे बीच नहीं रहे तथा उनका परिवार आज आर्थिक तंगी के कारण असहाय एवं लाचार होकर सड़क पर आ गया है जो सुसाषन की पोल खोलती है।
इस प्रकार दस सूत्री मांगो एवं समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान, नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन, हस्तांतरण नीति को यथा शीघ्र लागू करना, माह अप्रैल से 15% का वेतन बढ़ोतरी, शहरी क्षेत्र के आठ किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी शिक्षकों को भी शहरी क्षेत्र का आवास भत्ता, ईपीएफ में सरकार द्वारा दी जाने वाली अंशदान की राशि अलग से जारी किया जाए, करोना से मृत शिक्षकों को पच्चास लाख की अनुदान राशि अनुकंपा सहित सभी सुविधाए, प्रखंड एवं जिला स्तर पर कैम्प के माध्यम से करोना का टीका सभी शिक्षकों को लगाया जाए, करोनटाईन होने वाले शिक्षकों का वेतन नहीं काटा जाए, निगरानी जांच के नाम शिक्षकों को परेशान एवं शोषण करना बंद किया जाए।
इस मीटिंग में प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव ,प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋतुराज सौरव ,मोहम्मद फखरुद्दीन, प्रदेश प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा ,आशुतोष चौधरी, पश्चिमी चंपारण के जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ,पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ,लखीसराय जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, सारण जिला सचिव दिलीप गुप्ता ,बक्सर महासचिव लाल नारायण राय ,कटिहार के संगठन पदाधिकारी मसरूर खान ,के भी सी विजेता एवं कटिहार‌ की महिला संयोजिका रूबी कुमारी,किशनगंज जिला सचिव दीपक पासवान, राजेश सक्सेना, मनींद्र सिंह,पिंटु कुमार, विरेन्द्र सिंह,मो खालिद नूर, अशोक कुमार राय, जितेंद्र राम, नवीन कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े

बसन्तपुर में लॉक डाउन का पालन कराया जा रहा है : बीडीओ

खुरमाबाद में तीन लाख रूपये की सामान चोरी

तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पीएम मोदी ने की उच्चस्तरीय बैठक.

Raghunathpur:नदियों में कोरोना संक्रमित शव को फेकने से नदी का पानी हुआ दूषित,नदी का पानी पीकर एक सांड मरा

Raghunathpur:रविवार को रेफरल अस्पताल में हुई 74 लोगो की कोरोना जांच में एक भी नही मिला पोजेटिव केस .संख्या पहुची 703

दूसरी शादी बनी काल, ममेरे भाई ने साथियों संग की हत्या

Raghunathpur: पुलिस ने कौसड बगीचा से नौ कार्टून 8 PM विदेशी शराब किया बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!