डीलर अनाज की पैसा लेंगे तो उनकी खैर नहीं
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों में बिहार सरकार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभुकों के बीच बंटेगा मुफ्त में राशन। यह निर्णय कोविड-19 के मद्देनजर मई माह में उपभोक्ताओं को पहले से दिए जा रहे राशन की मात्रा की दोगुनी मात्रा दिया जाना है। इसका मूल्य जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को नहीं लेना है । इससे संबंधित आदेश जिला समाहर्ता डॉ नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में जिला समन्वय की बैठक के कार्यवाही में निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के तहत अन्न वितरण से संबंधित आदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी दिया गया है।उपरोक्त के जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है । गठित टीम क्षेत्र परिभ्रमण कर सभी विक्रेताओं से संपर्क कर कम से कम संबंधित बीस उपभोक्ताओं का लिखित ब्यान लेगी । कि उन्हें पहले से प्राप्त राशन से दुगुना राशन बिना पैसे भुगतान किए मिला है कि नहीं। उपभोक्ताओं से अगर कोई डिलर पैसे की मांग करते हैं, तो उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। उनके उपर तत्काल कार्रवाई के तहत एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़े
यास’ का बिहार में भी होगा जोरदार असर, दो दिन हैं भारी बारिश के आसार
फोन पर बात करते-करते महिला ने कर ली आत्महत्या.
पहले तस्वीर बना उसपर लिखा आई लव यू, फोन पर बात करते-करते कर ली आत्महत्या