पटना नीलकमल आयरन फैक्ट्री में ब्लास्ट, 9 मजदूर घायल, कई लोगों ने भागकर बचाई जान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के फतुहा के नदी थाना क्षेत्र स्थित सब्बलपुर गांव के पास मौजूल नीलकमल आयरन फैक्ट्री में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। फैक्ट्री की भट्ठी में लोहा गलाते समय तेज धमाका हुआ, जिसके चलते काम कर रहे नौ मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सभी घायलों को अलग अरग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।
फैक्ट्री में हुये हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई। काम कर रहे अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रबंधन से हादसे की बिन्दुवार जानकारी ली।
बताया गया है हादसे के वक्त फैक्ट्री में दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीज भट्ठी में धमाका हो गया। गरम मलबे की चपेट में आने से नौ मजदूर जख्मी हो गये। भट्ठी में धमाका कैसे हुआ, यह अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं।
यह भी पढ़े
थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, प्रेमी संग हुई थी फरार, पुलिस ने पटना से किया था गिरफ्तार
बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी
बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक