पंचायत राज बघौना के मुखिया कमलेश कुमार सिंह जरुरतमंदो के कोरोना काल में मददगार बने
जरुरतमंदोंं में मास्क, सैनिटाइजर कर रहे हैं वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
कोरारारकोरोना महामारी देश समेत पूरे दुनिया में कहर बनकर बरपा है, जिससे बिहार राज्य भी अछूता नहीं है। बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे, जिससे लॉकडाउन का क्रम भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के वृहद मामले ग्रामीण इलाकों से भी निकल कर सामने आ रहे हैं, कोरोना वायरस अब ग्रामीण जनों को भी अपना आहार बना रहा है, लेकिन इससे लड़ने के लिए और इससे बचने के लिए बिहार के ग्रामीण इलाकों के कुछ सामाजिक संस्थान और जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम में सिसवन प्रखंड के पंचायत राज बघौना के मुखिया कमलेश कुमार सिंह उर्फ मौला सिंह और उनके समर्थक गण पूरे पंचायत में ग्रामीणों की खूब मदद कर रहे हैं। जिसमें लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है साथ में लोगों को वैक्सीन की टीका लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आज अपने पंचायत के जई छपरा गांव में तथा अपने गांव के पंचमवा,धोबी पट्टी,कुम्हार पट्टी आदी टोला में मास्क वितरण किया साथ ही सभी पंचायत वासियों से घर में रहने ,सुरक्षित रहने साथ ही बिहार सरकार द्वारा जारी सभी covid-19 गाइडलाइनों का पूर्णत: पालन करने की अपील करते दिखे। पिछले महीने बघौना गांव के संस्कृत विद्यालय पर मुख्या मौला सिंह के निवेदन पर सिसवन रेफरल अस्पताल से आए डाक्टरों ने 150 लोगों का वैक्सीनेशन भी किया था । मौके पर पुर्व पैक्स अध्यक्ष मुकेश सिंह और ग्रामीणों में मंटु सिंह, राहुल सिंह, शकलदेव पंडित, रजनीश सिंह और शौकत अली आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में 1 जून तक लॉक डाउन बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने टवीट कर दी जानकारी
थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, प्रेमी संग हुई थी फरार, पुलिस ने पटना से किया था गिरफ्तार
बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी
बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक