कोरोना से जंग हार गये एचआर कॉलेज अमनौर के पूर्व प्राचार्य निर्मल कुमार, महाविद्यालयों में शोक की लहर
जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव आदि ने शोक व्यक्त किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा/ रंजन कुमार, अमनौर, छपरा (बिहार):
सारण जिले के एच आर कॉलेज अमनौर के पूर्व प्राचार्य निर्मल कुमार कोरोना से जंग हार गये। कोरोना संक्रमित होने पर उनका दिल्ली में ईलाज चल रहा था।
सोमवार को दिल्ली में उपचार के दौरान इन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से महाविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर है। एच0आर0 कॉलेज अमनौर के प्राचार्य एस एन गुप्ता ने बयान जारी कर शोक संंवेदना प्रकट किया है । इन्होंने कहा कि ये 1979 में मनो विज्ञान विभाग में व्याख्याता के पद पर अपना योगदान दिया था। इनके प्रयास से महाविधालय को नैक से मान्यता मिली । ये सरल, सहज, मृदुभाषी इंसान के साथ एक लोकप्रिय शिक्षक भी थे। इनके आकस्मिक निधन से महाविद्यालय परिवार अत्यंत व्ययथित है।
शोक संवेदना प्रकट करने वालो में पूर्व प्राचार्य प्रो देवेंद्र सिंह,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय,कंसेप्ट प्वाइंट कोचिंग के निदेशक मिथलेश कुमार, समाजसेवी बिजय शर्मा,पूनम महासेठ,जितेंद्र सिंह जीतू,लोहा सिंह,आदि थे शामिल है।
वहीं हमारे विश्वविद्यालय संवददाता के अनुसार पूर्व प्राचार्य के निधन पर जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 फारूक अली, कुल सचिव डा0 आरपी बब्बलू, पी आर ओ हरिश्चन्द्र यादव,
महाविद्यालय निरिक्षक आर पी सिंह, डॉ विधा भूषण श्रीवास्तव, डॉ सरोज कुमार सिंह, डॉ रंजन कुमार,संजीव गिरि, राजीव पाठक, डा0 कपिलदेव नारायण सिंंह, परवेज अहमद, मनीष कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के दर्जनों अध्यापकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
बिहार में 1 जून तक लॉक डाउन बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने टवीट कर दी जानकारी
थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, प्रेमी संग हुई थी फरार, पुलिस ने पटना से किया था गिरफ्तार
बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना
मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी
बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता
Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान
CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक