*वाराणसी में थाने से कुछ दूरी पर चल रहा था देह व्यापार का धंधा*
*@ पुलिस ने की कार्यवाही, तीन महिलाओ सहित आपत्तिजनक सामान बरामद*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / कोरोना महामारी के इस दौर में जहां देश व दुनिया इस गंभीर महामारी को लेकर परेशान व हैरान है। वहीं इसी समाज के अपराधी प्रवृत्ति के कुछ लोग अपने अनर्गल कार्य से बाज नहीं आ रहे है। इस महामारी के समय भी अपराधियों व समाज के दुश्मनों के द्वारा अपना अनर्गल कार्य बदस्तूर जारी रखा गया है। जिसके सम्बन्ध में आज वाराणसी जनपद की जैतपुरा व चेतगंज थाने की पुलिस के द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज वाराणसी के नेतृत्व में शहर के एक रिहायशी इलाके से एक बड़े सेक्स रैकेट को पकड़ कर इसका खुलासा किया गया। बताते चले कि पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना जैतपुरा की पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। बताया जाता है कि रविवार को मुखबीर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नगर के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नाटी इमली, नई बस्ती में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है। इसकी सूचना तत्काल थाना जैतपुरा प्रभारी निरीक्षक के द्वारा एसीपी चेतगंज को दी गयी। जिस पर एसीपी चेतगंज के द्वारा थाना जैतपुरा व चेतगंज की पुलिस की टीम बनाकर एसीपी चेतगंज ने उक्त मकान में दबिश दिया, जहां से तीन महिलाओं को उक्त धंधे में सम्मिलित थी को पकड़ लिया गया। वहीं मौके पर मौजूद पुरूष छत से कूद कर भागने में सफल रहे। वहीं जब पुलिस के द्वारा मौके पर तलाशी ली गयी तो वहां से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गयी है। जिससे यह साबित होता है कि उक्त मकान में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। वहीं मौके से गिरफ्तार की गयी महिलाओं पर थाना जैतपुरा में मुअसं. 95/21 धारा 3, 4, 5, 6, 7 अनैतिक देह व्यापार अत्याचार निवारण अधिनियम 1956 दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही थी। वहीं बताया जाता है कि पकड़ी गयी महिलाओं में इस सेक्स रैकेट को संचालित करने वाली सरगना भी शामिल है, जिसका सहयोगी राकेश गुप्ता है जो मौके से भाग निकलने में सफल रहा। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में नितेश प्रताप सिंह (सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज), शशि भूषण राय (थाना प्रभारी जैतपुरा), ओम प्रकाश सिंह (उपनिरीक्षक थाना चेतगंज), श्री प्रकाश सिंह (चौकी प्रभारी लहुराबीर, थाना चेतगंज) के साथ ही आदि लोग शामिल रहे।