*बुनकारों की मदद के लिए ‘स्वागतम् काशी’ आगे आई*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर जिले के बुनकरों पर पड़ा है। हैंडलूम और पावरलूम बंद होने से बुनकरों के परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हुई है। इस समस्या को दूर करनके लिए ‘स्वागतम् काशी’ संस्था आगे आई है। संस्था के सदस्यों की ओर से रविवार को वाराणसी के अलग-अलग इलाकों में जाकर बुनकर परिवारों को राशन वितरण किया गया।’स्वागतम् काशी’ के फाउंडर अभिषेक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था कोरोना महामारी के पहले दिन से समाज के उस तबके की मदद कर रही है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मई महीने में रिक्शा चालकों से लेकर घाट के सफाई कर्मियों तक को अनाज का वितरण किया गया। इसमें आटा, चावल, दाल, गरम मसाला, तेल, चीनी बांटा गया। राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, विशाल शास्त्री, कुलदीप शुक्ला, आयुष कसेरा आदि लोग मौजूद रहे।