सीवान के पश्चिमी हरिहाँस में 15 दिनों में लगभग 40 लोगों की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी हरिहांस में विगत 20 दिनों में लगभग 40 से 50 लोगो की मौत हो गई है। सभी लोगों की मौत का कारण सर्दी,खांसी ,बुखार ,सांस लेने में तकलीफ,ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।बताया जाता है कि पिछले 20 दिनों में इस गांव से 40 लोगों की अर्थी उठ चुकी है ।जब हमारी टीम पश्चिमी हरिहांस पहुंची तो हमारी मुलाकात जिला परिषद भाग संख्या 16 की पार्षद गुड़िया देवी के प्रतिनिधि व भाजपा एससी एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार शर्मा उर्फ बुलेट शर्मा से हुई। उन्होंने बताया कि इस गांव में विगत 20 दिनों में तकरीबन तकरीबन 40 से 50 लोगों की मृत्यु हुई है।मरने वालों में सभी समुदाय के लोग हैं ।सभी मृतकों में कोरोना से मिलते जुलते लक्षण पाए गए थे ।इसकी सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को दी गई तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पश्चिमी हरिहंस में एक कैंप लगवाया,जहां 150 लोगों की कोरोनावायरस संक्रमण की जांच की गई,जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। दोनों संक्रमितो को मेडिकल किट देकर घर में ही होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया। इस पंचायत की आबादी लगभग 12000 है ।यहां के लोग इतना कुछ होने के बाद भी जांच करवाने व टीकाकरण करवाने से डर रहे हैं लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां बैठी हुई हैं। सरकार अपने स्तर से पूर्ण प्रयास कर रही है,पर ग्रामीण इलाकों में बीमारी को छुपाने की वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता चला जा रहा है। अब जरूरत है सभी समाजसेवी,जनप्रतिनिधियों,व युवा वर्ग आगे आकर गांव में कोरोना महामारी के संक्रमण के बारे में ग्रामीणों को बताएं और जांच तथा टीकाकरण के लिए उनके मन में बैठे अलग-अलग भ्रांतियों को दूर करने कोशिश करें।
डीएम, सीएम को मेल कर समाजिक कार्यकर्ता ने स्थिति से कराया था अवगत –
समाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव ने गांव में बड़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विगत 16 मई को सीवान डीएम, सीएम को मेल करके इस गांव की स्थिति से अवगत कराया तथा गांव में कैंप लगाकर कोविड जांच कराने का आग्रह किया। अधिकारियों ने संज्ञान लिया और गांव में जांच टीम भेजकर लोगों का जांच किया। फिलवक्त स्थिति सामान्य हो गया है, लेकिन लोगों में अब भी भय व्याप्त है।
यह भी पढ़े
कोरोना महामारी में ग्रामीण इलाकों में तारणहार बनें ग्रामीण चिकित्सक
शुरूआती दौर में रोग की पहचान व समुचित इलाज से ब्लैक फंगस का आसानी से उपचार संभव
*नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा*
बिहार के हमारे 142 उच्च शिक्षा से जुड़े सरस्वती पुत्रों को कोरोना ने निगल लिया : केदारनाथ पांडेय